SlideShare ist ein Scribd-Unternehmen logo
1 von 1
Downloaden Sie, um offline zu lesen
2दैिनकभास्कर, जालंधर
पंजाबफ्रंटपेज
पटियाला- पीयू में कोरियोग्राफी, लाइट,
साउंडवडिजाइनकेकोर्सजल्दहोंगेशुरू
फिल्मों में कोरियोग्राफी के साथ लाइट, साउंड और डिजाइन
की बढ़ती डिमांड के मद्देनजर और दूर दराज के इलाकों
के स्टूडेंट्स को इसकी सुविधा देने के इरादे से पंजाबी
यूनिवर्सिटी में कोरियोग्राफी का पार्ट टाइम कोर्स शुरू किया
जाएगा। इसके अलावा डिप्लोमा इन लाइट एंड साउंड
और डिप्लोमा इन डिजाइन के कोर्स शुरू होंगे। ये तीनों
कोर्स यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस एजुकेशन डिपार्टमेंट के जरिए
करवाए जाएंगे। इसमें लाइटिंग एंड साउंड और डिजाइन के
कोर्सेज के लिए ऑनलाइन भी पढ़ाई करवाई जाएगी।
होशियारपुर- जिले में जल्द दौड़ेंगे ईको
रिक्शा, सरकार सस्ता कर्ज भी देगी
होशियारपुर | शहर की सड़कों पर जल्द ही ईको रिक्शा
दिखेंगे। प्रशासन ने इसके लिए बकायदा आवेदन मांगे है
और सरकार ईको रिक्शा लेने वाले को सस्ता कर्जा देगी।
इसके लिए पंजाब सरकार ने भी इस बार बजट में इस
योजना के लिए पैसे रखे हैं। ईको रिक्शा की खासियत यह
है कि यह दूसरे रिक्शे के मुकाबले 65 किलोग्राम हलका है,
जिससे रिक्शा चलाने वाले को आसानी होगी। यह रिक्शा
पूरी तरह से सिंथैटिक फाइबर का बना होता है, जबकि
दूसरे रिक्शे में लकड़ी का प्रयोग किया जाता है।
चंडीगढ़- जीएमएसएच समेत पांच
हॉस्पिटल का ले-आउट होगा चेंज
शहर के पांच बड़े हॉस्पिटल व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर
का लेआउट चेंज होगा। प्रशासन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने
प्राइवेट आर्किटेक्ट से इन हॉस्पिटल के लिए प्रपोजल
मंगवाए हैं, उसके हिसाब से ही इनकी लैंडस्केपिंग
की जाएगी। जीएमएसएच-16, सिविल हॉस्पिटल
मनीमाजरा, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सेक्टर-22 और
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सेक्टर-45 के ले आउट बदले
जाएंगे। दस दिन में प्राइवेट आर्किटेक्ट से प्रशासन ने इन
हॉस्पिटल्स के लेआउट पर एप्लीकेशन मांगी है।
मामलागड़बड़है
स्टेटब्रीफ
सोमवार, 23 मार्च, 2015
अनिल शर्मा | अमृतसर
इंग्लैंड से टैक्सटाइल इंजीनियरिंग की
पढ़ाई करने के बाद कपड़े के बिजनेस
में आए अरुण खन्ना का काम ठीक-ठाक
चल रहा था। साल 2000 नेे उनकी
जिंदगी ही बदल कर रख दी। इसी साल
उनके घर पोते ने जन्म लिया जिसका
नाम रखा गया रविश। रविश जब 8
महीने का हुआ तो उसकी मां प्रेरणा ने
महसूस किया कि वह आम बच्चों की
तरह हाथ पांव नहीं मारता और चुपचाप
पड़ा रहता है। डाॅक्टरों को दिखाया पर
उन्हें कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद
रविश को चंडीगढ़ पीजीआई में दिखाया
गया। तब पता चला कि रविश को
सेरेब्रल पाल्सी बीमारी है। जिसका पूरी
तरह इलाज संभव नहीं। पोते की बीमारी
का पता चलते ही अरुण खन्ना बेचैन हो
गए और अपना बिजनेस छोड़कर उसके
इलाज मे जुट गए।
दिल्ली के एक नामी इंस्टीट्यूट में
रविश को इलाज के लिए ले जाया गया।
डाॅक्टरों का कहना था कि उसे हर 15 दिन
बाद चैकअप के लिए लाना होगा। बार बार
दिल्ली के चक्कर लगाने के बाद खन्ना ने
वहीं कमरा किराये पर लिया और इलाज
करवाने लगे। कई महीनों के इलाज के
बाद रविश की सेहत में कुछ सुधार हुआ
पर यह नाकाफी था। डाॅक्टरों का कहना
था कि माहिर एक्यूपेशन थैरेपिस्ट की
देखरेख में बच्चे को हर रोज एक्सरसाइज
करवाकर सेहत में सुधार लाया जा सकता
है। इसके बाद उन्होंने अपने जीवन का
बाकी हिस्सा शारीरिक तौर पर कमजोर
विकलांग बच्चों की सेवा को समर्पित
कर दिया। डाॅक्टरों की सलाह पर खन्ना
रविश के इलाज के लिए दिल्ली से डॉ.
रंजन को अमृतसर लाए। बकौल खन्ना,
“मैंने सोचा अगर मुझे पोते के इलाज के
लिए इतना भटकना पड़ा तो उन मां बाप
का क्या हाल होगा, जिनके बच्चे इस रोग
से पीडि़त हैं। यही सोचकर 2005 में दो
कमरों में 4 बच्चों के साथ ग्लोबल नाम
से डिसएबल बच्चों के लिए इंस्टीट्यूट
खोल दिया। 10 सालों में इंस्टीट्यूट से
एक हजार बच्चे ठीक हो चुके हैं।’ यहां
गरीबों के लिए इलाज फ्री है।
अमृतसर के टैक्सटाइल इंजीनियर अरुण खन्ना के चाइल्डहुड डिसएबिलिटी इंस्टीट्यूट में 1000 बच्चे ठीक हो चुके
पोतेकेइलाजकेलिएभटकेपरगरीबोंकेलिएखोलाफ्रीअस्पताल
अरुण खन्ना के
अनुसार इंस्टीट्यूट
में इलाज करवा रहे
सेरेब्रल पाल्सी से
पीड़ित बच्चे दिमागी
तौर पर विकलांग
नहीं होते। दिमाग
से यह बड़े से बड़ा
काम ले सकते हैं
लेकिन इनके शरीर
के किसी हिस्से के
पूरी तरह काम न
करने के कारण यह
आम बच्चों की तरह
सामान्य नहीं होते।अरुण खन्ना बहू प्रेरणा और पोते के साथ। फोटो : हरविंदर संधू
अब प्राइवेट डॉक्टर्स
देंगे डेंगू, मलेरिया के
मरीजों की जानकारी
चंडीगढ़ | प्रशासन ने मलेरिया और डेंगू
को नोटिफाइबल डिजीज डिक्लेयर
किया है। इनके हर एक मरीज के बारे
में प्राइवेट डॉक्टर्स प्रशासन को सूचना
देंगे। बीमारी न फैले, इसलिए ये फैसला
किया गया है।
मलेरिया विंग के असिस्टेंट
डायरेक्ट डॉ. अनिल गर्ग ने बताया कि
आउटब्रेक संभावनाओं वाली डिजीज
को नोटिफाइबल डिक्लेयर किया जाता
है। प्राइवेट क्लीनिक में डेंगू या मलेरिया
के मरीजों के बारे में हेल्थ डिपार्टमेंट
को पता नहीं चलता। मरीजों के पता
लगने पर उनके घर या आसपास के
एरिया का सर्वे जरूरी होता है जो शायद
प्राइवेट डॉक्टर न करवा सकें।
नवांशहर | 23 मार्च को खटकड़कलां
में मनाए जाने वाले शहीद भगत िसंह
के शहीदी समारोह के मद्देनजर जिला
पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया
है। जनता को असुविधा न हो इसके
लिए ट्रैफिक डायवर्शन किया गया है।
डायवर्शन सुबह 11 से शाम 3 बजे
तक रहेगी। डायवर्शन समारोह में आने
वाले वाहनों पर लागू नहीं होगी और
वह खटकड़कलां तक जा सकेंगे। इसके
अलावा बंगा का गढ़शंकर चौक-जो
ट्रैफिक जालंधर, फगवाड़ा की तरफ से
नवांशहर को आना है वह बंगा के उक्त
चौक से बाया गढ़शंकर होकर नवांशहर
पहुंचेगा। इसी तरह जो ट्रैफिक चंडीगढ़
व रोपड़ से जालंधर के लिए आएगा वह
ट्रैफिक( बसें व कारें) बलाचौर के गढ़ी
कानूगो चौक से गढ़शंकर के रास्ते बंगा
जाकर आगे बढ़ेगा।
जालंधरसेचंडीगढ़,रोपड़
सेजालंधरजानाहैतो
बायागढ़शंकरजाएं
पटियाला | बीएड करने के लिए अब
स्टूडेंट्स को सिर्फ एजुकेशन कॉलेजों में
एडमिशन के लिए डिपेंड नहीं रहना होगा।
नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन
द्वारा बीएड के लिए नई गाइडलाइंस में
अब कोई भी कंपोजिट कॉलेज बीएड
करवा सकता है। इसमें सिर्फ इंटेग्रेटिड
कोर्स को शामिल किया गया है। यानि
बारहवीं के बाद अब कोई भी डिग्री
कॉलेज बीए-बीएड और बीएससी-
बीएड के दो कोर्स करवा सकता है। इसमें
एक अन्य कोर्स बीएल-एड भी शामिल
है। बेचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन का
कोर्स भी डिग्री कॉलेज करवा सकते हैं।
सरकारी महिंद्रा कॉलेज अगले सेशन में ये
कोर्स करवाएगा।
डिग्री कॉलेजों में भी
कर पाएंगे बीएड
दुर्गाभाभी:पत्नीबनकरभगतकोकलकत्ताछोड़नेगईं
साॉन्डर्स के वध के बाद भगत सिंह को
लाहौर से कोलकाता ले गईं क्रांतिकारी
भगवती चरण बोहरा की पत्नी दुर्गा। उनकी
पत्नी बनकर। चार साल का बेटा शचींद्र
उनका बेटा बना। तो राजगुरु सेवक।
सुशीलादीदी: खूनकातिलकलगाबमफेंकनेभेजा
कोलकाता में शरण दी। दुर्गा भाभी के साथ
सुशीला दीदी ने भगत सिंह और बटुकेश्वर
दत्त को खून का तिलक लगाकर असेंबली में
बम फेंकने भेजा। बाद में उनका केस लड़ने
के लिए नाटकों से 12 हजार रुपए भी जुटाए।
आचार्यालज्जावती:शहीदोंकाकेसलड़नेवालीटीममें
भगत सिंह कुछ दिन कन्या महाविद्यालय
जालंधर में रहे। यहां आचार्या लज्जावती
को वह अपने लेख दे गए। ये जब पीपुल्स
अखबारमेंछपेतोदेशकोउनकेविचारोंका
पता चला। वह भगत सिंह और साथियों का
केस लड़ने वाली समिति की अध्यक्ष भी थीं।
इंकलाबी जिंदगी की 3 साथी महिलाएंशहीद-ए-आजम भगत िसंह के बचपन के दोस्त मेहर िसंह ने ताजा की यादेंश्रद्धांजलि
कौशल सिंह / राजन सलूजा | लुधियाना
“”मेरा यार इंकलाबी क्या हुआ... हमारी
मुलाकात ही होनी बंद हो गई। कई बार पता
चला कि सरफरोशों के जलसे में शरीक
होने आया है, लेकिन मुलाकात नहीं हुई।
कुछ अरसे बाद पता चला मुझसे 3 साल
छोटा भगत िसंह देश के लिए शहीद हो गया
है।’ ऐसे याद करते हैं, शहीद-ए-आजम
सरदार भगत सिंह के बचपन के दोस्त रहे
111 साल के सरदार मेहर सिंह । लुधियाना
से सटे नूरपुर बेट में रह रहे मेहर सिंह
आज अपने छाेटे बेटे 65 साल के जोगा
सिंह के साथ शहीद-ए-आजम की 84 वीं
पुण्यतिथि से पहले उनके बुत पर फूल अर्पित
करने पहुंचे।
उम्र ने यादें जरूर धुंधली कर दी थीं,
लेकिन अपने बचपन के दोस्त भगत सिंह की
बातें शुरू हुईं तो मेहर की आंखें नम हो गईं।
एक ही स्कूल में पढ़ते थे, साथ खेलते थे,
गलती पर शहीद की चाची मुझे डांटती थी
यादों का कारवां चल निकला तो मेहर सिंह
बोले, “”रुड़का जहां मैं पैदा हुआ वहां 4 मील
दूर बंगा (जिला लॉयलपुर अब पाकिस्तान में)
पिंड में रहता था भगत। ज्यादा दोस्त तो नहीं थे
उसके, हां मैं उसके दोस्तों में शामिल था और
यह मेरी खुशकिस्मती है। दोनों एक ही स्कूल में
पढ़ते थे और मैं अक्सर ही उससे मिलने उसके
गांव पहुंच जाता था। हम घंटों खेलते और
दरख्त पर घंटों बैठकर बातें करते थे। मैं उससे
बड़ा था तो गलती पर चाची (भगत सिंह की
मां) की फटकार भी मुझे ही ज्यादा मिलती थी।
खैर यह तो बचपन का दौर था। आज उसकी
मौत के इतने साल बाद भी उसकी यादें मेरे दिल
में कैद हैं।’मेहर सिह अपने बेटे जोगा सिंह के साथ। फोटो-
रविंदर भाटिया
मैंऔरभगतिसंहदरख्तपरबैठघंटोंबातेंकरतेथे
भास्कर न्यूज | जालंधर/घुमाण बटाला
शहीदे भगत सिंह के पंजाब में युवाओं में
नशा बढ़ रहा है। मैं युवाआें में सदबुद्धि
की कामना करता हूं ताकि वह नशे की
दलदल से बाहर निकल सकें। ये बात
समाज सेवी अन्ना हजारे ने कही। वह
रविवार को जालंधर के एक समारोह में
चीफ गेस्ट थे। हजारे ने कहा, अगर युवा
जाग जाएं तो देश को बहुत आगे ले जाया
जा सकता है। युवाओं को इस सोच को
छोड़ना होगा कि खाओ पिओ ऐश करो
एक दिन मरना है।
उन्होंने कहा कि जब वह 26 साल
के थे तो देश के हालात को देख कर एक
बार आत्महत्या का िवचार आया। लेकिन
विवेकानंद जी की किताब पढ़ कर ज्ञान
मिला। यह जीवन समाज की सेवा के
लिए मिला है। उसी दिन से मैंने खुद को
देश को समर्पित कर दिया। हजारे ने कहा
कि उन्हें समाज के लिए लड़ाई लड़ते हुए
विदेशों से भी धमकियां मिलने लगी हैं।
युवाजागें,देशबहुत
आगे जाएगा: अन्ना
अन्ना हजारे जालंधर और घुमाण पहुंचे
अन्ना हजारे ने बटाला के कस्बे घुमाण में भगत नामदेव दरबार में भी माथा टेका।
नाचकरेबंदर,मालखाएमदारी
अन्ना शाम करीब 6 बजे बटाला के कस्बा
घुमाण में भगत नामदेव दरबार में भी
माथा टेकने पहुचें। मीडिया से उन्होंने
कहा, भाजपा-कांग्रेस एक ही थैली के
चट्‌टे-बट्‌टे हैं। सत्ता के लिए कुछ भी
करने को तैयार रहते हैं। पहले यूपीए व
अब भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के
लिए मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है।
भाजपा की महाराष्ट्र की पत्रिका में मुझे
विदेशी एजेंट बताया गया। देश की सेवा
के लिए शादी नहीं करवाई, कई अवाॅर्ड
मिले, सारा कैश ट्रस्ट को दे दिया। मेरे
पास एक सोने का बिस्तर व खाने की
थाली है। अन्ना ने कहा आजादी के बाद से
अब तक लैंड आयोग का गठन नहीं किया
गया। कृषि बिल के अनुसार अपनी ही
जमीन बचाने को किसान कोर्ट में जा नहीं
सकता। यह आजाद भारत की जनता द्वारा
बनाई सरकार का फैसला है। नाच करे
बंदर,माल खाए मदारी की हालत किसानों
की हो गई है।
शहीद की पहली पेंटिंग बनाई, वही पहचान बनी
मेरे गुरु चित्रकार सरदार सोभा
सिंह हैं। उनकी तरह मेरी पहचान
भी शहीद-ए-अाजम सरदार
भगत सिंह के साथ जुड़ गई है।
अब कहीं जाता हूं तो लोग मुझे
भगत सिंह की फोटो बनाने वाले
के तौर पर पहचानते हैं। शहीद
भगत सिंह की सबसे पहली
पेटिंग बनाने वाले चित्रकार
वरिंदर सिंह सोहल कहते हैं
कि जब ब्रश पकड़ा तो सोचा
था, कभी शहीद भगत सिंह की
फोटो जरूर बनाऊंगा। हरियाणा
के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने
वाले सोहल ने लाहौर भी चक्कर
लगाया। रिसर्च की। अब तक
शहीद भगत सिंह की असली
फोटो 6 बना चुके हैं। बताते
हैं-लोग शहीद की फोटोज की
कीमत लाखों में लगाते हैं, पर
इनका मूल्य नहीं है।
कंटेट-फोटो-अजय शर्मा. पटियाला
भास्कर न्यूज | अमृतसर
डेंटल सर्जंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के
साथ मिलकर पंज-केयर इनीशिएटिव की
शुरुआत करते हुए सामाजिक राजनीतिक
कार्यकर्ता व अनादि फाउंडेशन के
चेरयमैन भाई बलदीप सिंह ने कहा कि
उनका मकसद लोगों को ओरल केयर को
लेकर जागरुक करना है।
उन्होंने डीएसएआई के सदस्यों डॉ.
सौरव अरोड़ा, डॉ. करनदीप सिंह, डॉ.
हरमनप्रीत सिंह, डॉ. आकाश भगत, डॉ.
राजिन्दरपाल सिंह, डॉ. नेहा भारद्व‌ाज,
डॉ. रवनीत ढींगरा, जगजीत सिहं, पंजाब
सिंह काहलों व राम कौर खालसा के
साथ यहां बताया कि बढ़ती ओरल हेल्थ
प्रॉब्ल्मस के चलते जनता को सेमीनार
के जरिए पहले अवेयर करेंगे व बाद
में उनको केयर भी दी जाएगी। उन्होंने
कहा कि मोबाइल डेंटल क्लीनिक्स के
लिए फंड जुटाया जाएगा। ये क्लीनिक
एडवांस्ड सेटअप के साथ होंगे जो
दूरदराज एरिया में जाकर लोगों को सेवाएं
देंगे। उन्होंंने कहा कि कई और सेवाआें
के लिए वे डेंटल कॉलेज के साथ टाई-
अप कर रहे हैं। भाई बलदीप ने कहा कि
बढ़ते ओरल कैसंर को देखते हुए अनादि
और डीएसएआई आगे आई हैं।
डीएसआईवअनादिफाउंडेशन
ने शुरू की ओरल केयर मुहिम
नवांशहर- स्कूलों के खेल विंग्स में
दाखिले के लिए ट्रायल 26 मार्च को
नवांशहर | जिला खेल अधिकारी सुदेश कुमारी ने बताया
कि 26 मार्च को स्कूलों के स्पोर्ट्स विंग में खिलाड़ियों को
दाखिला देने के लिए आईटीआई मैदान में ट्रायल होंगे। ट्रायल
में चुने गए रेजीडेशनल खिलाड़ी/खिलाड़ियों को 200 रुपए
प्रति खिलाड़ी प्रतिदिन और डे स्कालर खिलाड़ियों को 100
रुपए प्रति खिलाड़ी रोजाना रिफ्रेशमेंट रिहायश, स्पोर्ट्स किट
व कोचिंग दी जाएगी। यह ट्रायल बास्केटबाल, वॉलीवाल,
हैंडवाल, जूडो एथलेटिक्स, फुटबाल (लड़के-लड़कियां)
व हाकी लड़कों, जिमनास्टिक लड़के-लड़कियां के होंगेे।
आनंद विहार-कटड़ा
एक्सप्रेस पठानकोट
कैंट में भी रुकेगी
पठानकोट| नवरात्र के बाद कटड़ा तक
दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। आनंद विहार-
कटड़ा समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव
पठानकोट कैंट स्टेशन पर भी होगा।
रेल अफसरों के अनुसार इन ट्रेनों
की बुकिंग शुरू हो गई है। आनंद
विहार टर्मिनल (04401)-श्रीमाता
वैष्णो देवी कटड़ा 2 अप्रैल से 29 जून
तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह सप्ताह
के 3 दिन सोमवार, वीरवार और
शनिवार को चलेगी। पठानकोट कैंट
से 7.25 बजे चलकर 12.20 बजे
कटड़ा पहुंचेगी। ट्रेन में बारह स्लीपर,
6 जनरल और 2 सेकेंड क्लास कम
स्लीपर कोच होंगे। वहीं, लखनऊ-
श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा सुपर फास्ट
स्पेशल ट्रेन (04941) 2 अप्रैल से
26 जून तक चलेगी। यह ट्रेन हर
सोमवार और वीरवार चलेगी।
अटारी बार्डर/अमृतसर | रिट्रीट सेरेमनी
देखने आने वाले लोगों के लिए नए
सिरे से बनाई जाने वाली दर्शक दीर्घा
का नींव पत्थर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ
सिंह ने रखा। इस दौरान सीएम बादल,
कैबिनेट मंत्री िबक्रम मजीठिया, अनिल
जोशी, केंद्रीय मंत्री िवजय सांपला,
जालंधर के िवधायक और सीपीएस
केडी भंडारी भी मौजूद थे।
रिट्रीट देखने के लिए रोजाना 20
से 25 हजार लोग पहुंचते हैं। काफी
लोगों को सेरेमनी देखने का मौका नहीं
मिलता। इसके विस्तार की योजना लंबे
समय से थी। दर्शक दीर्घा का प्रोजेक्ट
करीब 18 करोड़ का है। इसमें बैठने
के अलावा टायलेट, बीएसएफ जवानों
के लिए नजर रखने की जगह और
सीसीटीवी कैमरे भी लगे रहेंगे। इसको
29 मार्च 2015 से तैयार करने का
सिलसिला जारी होगा और 21 महीने में
काम को पूरा कर दिया जाएगा।
रिट्रीट सेरेमनी के लिए 18 करोड़ में तैयार होगी दर्शक दीर्घा
अटारी बाॅर्डर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ िसंह, सीएम परकाश िसंह बादल, कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया, अनिल जोशी, जालंधर के
िवधायक और सीपीएस केडी भंडारी, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और अन्यों ने भी रिट्रीट सेरेमनी देखी।
पटियाला | मंडी गोबिंदगढ़ के
इंडस्ट्रयलिस्ट राजेश गुप्ता के सुसाइड
केस के आरोपी ईटीओ विश्वजीत भंगू
के खिलाफ महकमा गहराई से जांच
करेगा। चीफ पार्लियामेंटी सेक्रेटरी
सरूप चंद सिंगला ने कमिशनर
अनुराग वर्मा को पड़ताल के निर्देश
दिए हैं, जिससे ईटीओ की भूमिका का
पता चल सके।
सिंगला ने कहा कि जो भी दोषी
मिला उसपर एक्शन जरूर लेंगे।
उन्हाेंने कहा, कारोबारी एक्साइज एंड
टैक्सेशन डिपार्टमेंट से जुड़ी किसी
भी समस्या के लिए उनसे सीधे मिल
सकते हैं। कुलविंदर सिंह, एसआई ने
कहा कि ईटीओ विश्वजीत सिंह भंगू,
पूर्व एमसी सुखविंदर सिंह भांबरी,
संदीप व सुरिंदर को गिरफ्तार करने के
लिए छापेमारी चल रही है।
एक्साइज कमिश्नर करें
कारोबारी सुसाइड केस
की जांच : सिंगला
जालंधर | पूर्व सीएम रजिंदर कौर भट्ठल
ने कहा कि पंजाब सरकार की आज बुरी
हालत है। केंद्र में भाजपा की सरकार होने
के बावजूद पंजाब को फंड नहीं मिल
रहा है। जब पीएम मनमोहन सिंह थे तो
उन्होंने हमेशा पंजाब को करोड़ों रुपए
फंड दिया। पीएम मोदी ने उनका फंड रोक
भी दिया है। अब अकाली भाजपा मोदी
के आगे हाथ फैला रही है। विकास का
विनाश हो रहा है। विकास सिर्फ बादल के
विधानसभा हलके तक ही समिति हो गया
है। भट्ठल ने कहा कि जालंधर को एम्स
दिया जाए, ताकि लोगों को सस्ता इलाज
मिल सके। उनके साथ जिला कांग्रेस
कमेटी शहरी विकास सैल के चेयरमैन
अजय कुमार लक्की, योगेश कुमार, बंटी
वालिया, तरसेम लाल नैय्यर, गुरमीत राम
विरदी और मैडम बाली भी मौजूद थे।
पीएम मनमोहन ने
हमेशा पंजाब को
फंड दिया : भट्ठल
हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. कुलवंत िसंह बने आईएमए के प्रधान
फोटो में आईएमए के इलेक्ट प्रेसिडेंट डॉ. कुलवंत सिंह (लाल पगड़ी) और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अविनाश जिंदल (नीली जींस) समर्थकों के साथ खुशी मनाते।
लुधियाना| इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
(आईएमए) के रविवार को चुनाव हुए। हार्ट
स्पेशलिस्ट डॉ. कुलवंत सिंह 2016 के लिए
नए प्रधान चुने गए। उन्हें 274 वोट मिले।
सराभा नगर स्थित आईएमए हाउस में सुबह
9 से 4 बजे तक 592 में से 503 मेंबर्स ने
वोटिंग की। वाइस प्रेसिडेंट की 2 पोस्टों के
लिए डॉ. अविनाश जिंदल को 355 और डॉ.
दीपक पराशर को 289 वोट मिले। आईएमए
के इलेक्शन कमिश्नर डॉ. जसबीर सिंह चुघ,
इलेक्शन कमेटी के मेंबर डॉ. प्रितपाल सिंह
और डॉ. अनिल वोहरा ने डॉ. कुलवंत को 2016
का इलेक्ट प्रेसिडेंट, डॉ. जिंदल व डॉ. पराशर
को इस साल की कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट
एनाउंस कर दिया। एसोसिएशन के इस साल
के प्रधान डॉ. अजीत सिंह चावला हैं।
अनादि फाउंडेशन के चेरयमैन भाई बलदीप सिंह
ने कहा, सेमीनार लगा लोगों को अवेयर करेंगे।
कपूरथला- साइंस सिटी में फ्लावर शो,
स्टूडेंट्स के पेंटिंग मुकाबले भी कराए
पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में पहले फ्लावर शो का
आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूलों के साथ साथ
कई प्राइवेट संस्थाओं के लोगों ने भाग लिया। फ्लावर
शो का उदघाटन साइंस सिटी की डायरेक्टर जनरल डाॅ.
निलमा जैरथ ने किया। इस दौरान छात्रों के बीच लेखन व
पेंटिंग मुकाबले करवाए गए। स्टूडेंट्स ने गिद्दे और भंगड़े
से धमाल मचाया। मुख्य मेहमान डीसी डीएस मांगट
ने कहा कि लोगों को पर्यावरण संभालने के लिए प्रयत्न
करना चाहिए। फ्लावर शो में सबसे ज्यादा आकर्षण का
केंद्र रमनीक डेकोर की ओर सजाया गया पंडाल था।
रमाकांत सूरी ने बताया कि ओरकलस के बीज जापान
से आते हैं जो गुलाब के फूल की तरह ही लगता हैं।
साइंस सिटी के फ्लावर शो में पहली बार भारतीय सेना
के जवानों ने भी भाग लिया। उन्होंने लोगों को 34 तरह
के विभिन्न फूलों के बारे में जानकारी दी।

Weitere ähnliche Inhalte

Was ist angesagt?

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंतीप्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंतीR K Gupta
 
Gandhi 2 movements In Hindi
Gandhi 2 movements In Hindi Gandhi 2 movements In Hindi
Gandhi 2 movements In Hindi Basharat Mirza
 
Jan josh 47 issue National Edition
Jan josh 47 issue National Edition Jan josh 47 issue National Edition
Jan josh 47 issue National Edition JAN JOSH NEWS
 
हिंदी परियोजना कार्य
हिंदी परियोजना कार्यहिंदी परियोजना कार्य
हिंदी परियोजना कार्यkaran saini
 

Was ist angesagt? (11)

Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंतीप्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
 
Gandhi 2 movements In Hindi
Gandhi 2 movements In Hindi Gandhi 2 movements In Hindi
Gandhi 2 movements In Hindi
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Jan josh 46 issue
Jan josh 46 issueJan josh 46 issue
Jan josh 46 issue
 
Jan josh 47 issue National Edition
Jan josh 47 issue National Edition Jan josh 47 issue National Edition
Jan josh 47 issue National Edition
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
हिंदी परियोजना कार्य
हिंदी परियोजना कार्यहिंदी परियोजना कार्य
हिंदी परियोजना कार्य
 
rajasthan news
rajasthan newsrajasthan news
rajasthan news
 

Andere mochten auch (8)

сонячна енергетика
сонячна енергетикасонячна енергетика
сонячна енергетика
 
Whats Working Best In Real Estate Now
Whats Working Best In Real Estate NowWhats Working Best In Real Estate Now
Whats Working Best In Real Estate Now
 
London
LondonLondon
London
 
Vedi ukr-onetoonein ua
Vedi ukr-onetoonein uaVedi ukr-onetoonein ua
Vedi ukr-onetoonein ua
 
En peligro de extinción de pr
En peligro de extinción de prEn peligro de extinción de pr
En peligro de extinción de pr
 
Únete a la Fundación EXECyL
Únete a la Fundación EXECyLÚnete a la Fundación EXECyL
Únete a la Fundación EXECyL
 
App Test de los Colores
App Test de los ColoresApp Test de los Colores
App Test de los Colores
 
Echr
EchrEchr
Echr
 

Ähnlich wie Punjb news

SHIVNA SAHITYIKI APRIL JUNE 2023.pdf
SHIVNA SAHITYIKI APRIL JUNE 2023.pdfSHIVNA SAHITYIKI APRIL JUNE 2023.pdf
SHIVNA SAHITYIKI APRIL JUNE 2023.pdfShivna Prakashan
 
Your questions can change your life.
Your questions can change your life.Your questions can change your life.
Your questions can change your life.Suresh Kumar Sharma
 
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2023.pdf
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2023.pdfSHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2023.pdf
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2023.pdfShivna Prakashan
 
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2022.pdf
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2022.pdfSHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2022.pdf
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2022.pdfShivna Prakashan
 
चमचा युग.pdf
चमचा युग.pdfचमचा युग.pdf
चमचा युग.pdfDeepGyan2
 
Shivna sahityiki oct dec 2020
Shivna sahityiki oct dec 2020Shivna sahityiki oct dec 2020
Shivna sahityiki oct dec 2020Shivna Prakashan
 
Antim Sanskar on rent, women will get to cry.pdf
Antim Sanskar on rent, women will get to cry.pdfAntim Sanskar on rent, women will get to cry.pdf
Antim Sanskar on rent, women will get to cry.pdfThe State Headlines
 
Letter of Vivek ji to Hon Chief minister of Madhya pradesh Shri Shivraj singh...
Letter of Vivek ji to Hon Chief minister of Madhya pradesh Shri Shivraj singh...Letter of Vivek ji to Hon Chief minister of Madhya pradesh Shri Shivraj singh...
Letter of Vivek ji to Hon Chief minister of Madhya pradesh Shri Shivraj singh...Ananda Hi Ananda
 
SHIVNA SAHITYIKI OCTOBER DECEMBER 2022.pdf
SHIVNA SAHITYIKI OCTOBER DECEMBER 2022.pdfSHIVNA SAHITYIKI OCTOBER DECEMBER 2022.pdf
SHIVNA SAHITYIKI OCTOBER DECEMBER 2022.pdfShivna Prakashan
 

Ähnlich wie Punjb news (11)

SHIVNA SAHITYIKI APRIL JUNE 2023.pdf
SHIVNA SAHITYIKI APRIL JUNE 2023.pdfSHIVNA SAHITYIKI APRIL JUNE 2023.pdf
SHIVNA SAHITYIKI APRIL JUNE 2023.pdf
 
Your questions can change your life.
Your questions can change your life.Your questions can change your life.
Your questions can change your life.
 
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2023.pdf
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2023.pdfSHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2023.pdf
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2023.pdf
 
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2022.pdf
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2022.pdfSHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2022.pdf
SHIVNA SAHITYIKI JULY SEPTEMBER 2022.pdf
 
चमचा युग.pdf
चमचा युग.pdfचमचा युग.pdf
चमचा युग.pdf
 
Shivna sahityiki oct dec 2020
Shivna sahityiki oct dec 2020Shivna sahityiki oct dec 2020
Shivna sahityiki oct dec 2020
 
Antim Sanskar on rent, women will get to cry.pdf
Antim Sanskar on rent, women will get to cry.pdfAntim Sanskar on rent, women will get to cry.pdf
Antim Sanskar on rent, women will get to cry.pdf
 
BJS e-Bulletin
BJS e-Bulletin BJS e-Bulletin
BJS e-Bulletin
 
Letter of Vivek ji to Hon Chief minister of Madhya pradesh Shri Shivraj singh...
Letter of Vivek ji to Hon Chief minister of Madhya pradesh Shri Shivraj singh...Letter of Vivek ji to Hon Chief minister of Madhya pradesh Shri Shivraj singh...
Letter of Vivek ji to Hon Chief minister of Madhya pradesh Shri Shivraj singh...
 
SHIVNA SAHITYIKI OCTOBER DECEMBER 2022.pdf
SHIVNA SAHITYIKI OCTOBER DECEMBER 2022.pdfSHIVNA SAHITYIKI OCTOBER DECEMBER 2022.pdf
SHIVNA SAHITYIKI OCTOBER DECEMBER 2022.pdf
 
Bjs ebulletin 33
Bjs ebulletin 33Bjs ebulletin 33
Bjs ebulletin 33
 

Mehr von bhaskarhindinews (19)

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Nagpur News
Nagpur NewsNagpur News
Nagpur News
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 
Punjab news
Punjab newsPunjab news
Punjab news
 

Punjb news

  • 1. 2दैिनकभास्कर, जालंधर पंजाबफ्रंटपेज पटियाला- पीयू में कोरियोग्राफी, लाइट, साउंडवडिजाइनकेकोर्सजल्दहोंगेशुरू फिल्मों में कोरियोग्राफी के साथ लाइट, साउंड और डिजाइन की बढ़ती डिमांड के मद्देनजर और दूर दराज के इलाकों के स्टूडेंट्स को इसकी सुविधा देने के इरादे से पंजाबी यूनिवर्सिटी में कोरियोग्राफी का पार्ट टाइम कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके अलावा डिप्लोमा इन लाइट एंड साउंड और डिप्लोमा इन डिजाइन के कोर्स शुरू होंगे। ये तीनों कोर्स यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस एजुकेशन डिपार्टमेंट के जरिए करवाए जाएंगे। इसमें लाइटिंग एंड साउंड और डिजाइन के कोर्सेज के लिए ऑनलाइन भी पढ़ाई करवाई जाएगी। होशियारपुर- जिले में जल्द दौड़ेंगे ईको रिक्शा, सरकार सस्ता कर्ज भी देगी होशियारपुर | शहर की सड़कों पर जल्द ही ईको रिक्शा दिखेंगे। प्रशासन ने इसके लिए बकायदा आवेदन मांगे है और सरकार ईको रिक्शा लेने वाले को सस्ता कर्जा देगी। इसके लिए पंजाब सरकार ने भी इस बार बजट में इस योजना के लिए पैसे रखे हैं। ईको रिक्शा की खासियत यह है कि यह दूसरे रिक्शे के मुकाबले 65 किलोग्राम हलका है, जिससे रिक्शा चलाने वाले को आसानी होगी। यह रिक्शा पूरी तरह से सिंथैटिक फाइबर का बना होता है, जबकि दूसरे रिक्शे में लकड़ी का प्रयोग किया जाता है। चंडीगढ़- जीएमएसएच समेत पांच हॉस्पिटल का ले-आउट होगा चेंज शहर के पांच बड़े हॉस्पिटल व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का लेआउट चेंज होगा। प्रशासन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने प्राइवेट आर्किटेक्ट से इन हॉस्पिटल के लिए प्रपोजल मंगवाए हैं, उसके हिसाब से ही इनकी लैंडस्केपिंग की जाएगी। जीएमएसएच-16, सिविल हॉस्पिटल मनीमाजरा, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सेक्टर-22 और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सेक्टर-45 के ले आउट बदले जाएंगे। दस दिन में प्राइवेट आर्किटेक्ट से प्रशासन ने इन हॉस्पिटल्स के लेआउट पर एप्लीकेशन मांगी है। मामलागड़बड़है स्टेटब्रीफ सोमवार, 23 मार्च, 2015 अनिल शर्मा | अमृतसर इंग्लैंड से टैक्सटाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद कपड़े के बिजनेस में आए अरुण खन्ना का काम ठीक-ठाक चल रहा था। साल 2000 नेे उनकी जिंदगी ही बदल कर रख दी। इसी साल उनके घर पोते ने जन्म लिया जिसका नाम रखा गया रविश। रविश जब 8 महीने का हुआ तो उसकी मां प्रेरणा ने महसूस किया कि वह आम बच्चों की तरह हाथ पांव नहीं मारता और चुपचाप पड़ा रहता है। डाॅक्टरों को दिखाया पर उन्हें कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद रविश को चंडीगढ़ पीजीआई में दिखाया गया। तब पता चला कि रविश को सेरेब्रल पाल्सी बीमारी है। जिसका पूरी तरह इलाज संभव नहीं। पोते की बीमारी का पता चलते ही अरुण खन्ना बेचैन हो गए और अपना बिजनेस छोड़कर उसके इलाज मे जुट गए। दिल्ली के एक नामी इंस्टीट्यूट में रविश को इलाज के लिए ले जाया गया। डाॅक्टरों का कहना था कि उसे हर 15 दिन बाद चैकअप के लिए लाना होगा। बार बार दिल्ली के चक्कर लगाने के बाद खन्ना ने वहीं कमरा किराये पर लिया और इलाज करवाने लगे। कई महीनों के इलाज के बाद रविश की सेहत में कुछ सुधार हुआ पर यह नाकाफी था। डाॅक्टरों का कहना था कि माहिर एक्यूपेशन थैरेपिस्ट की देखरेख में बच्चे को हर रोज एक्सरसाइज करवाकर सेहत में सुधार लाया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने अपने जीवन का बाकी हिस्सा शारीरिक तौर पर कमजोर विकलांग बच्चों की सेवा को समर्पित कर दिया। डाॅक्टरों की सलाह पर खन्ना रविश के इलाज के लिए दिल्ली से डॉ. रंजन को अमृतसर लाए। बकौल खन्ना, “मैंने सोचा अगर मुझे पोते के इलाज के लिए इतना भटकना पड़ा तो उन मां बाप का क्या हाल होगा, जिनके बच्चे इस रोग से पीडि़त हैं। यही सोचकर 2005 में दो कमरों में 4 बच्चों के साथ ग्लोबल नाम से डिसएबल बच्चों के लिए इंस्टीट्यूट खोल दिया। 10 सालों में इंस्टीट्यूट से एक हजार बच्चे ठीक हो चुके हैं।’ यहां गरीबों के लिए इलाज फ्री है। अमृतसर के टैक्सटाइल इंजीनियर अरुण खन्ना के चाइल्डहुड डिसएबिलिटी इंस्टीट्यूट में 1000 बच्चे ठीक हो चुके पोतेकेइलाजकेलिएभटकेपरगरीबोंकेलिएखोलाफ्रीअस्पताल अरुण खन्ना के अनुसार इंस्टीट्यूट में इलाज करवा रहे सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चे दिमागी तौर पर विकलांग नहीं होते। दिमाग से यह बड़े से बड़ा काम ले सकते हैं लेकिन इनके शरीर के किसी हिस्से के पूरी तरह काम न करने के कारण यह आम बच्चों की तरह सामान्य नहीं होते।अरुण खन्ना बहू प्रेरणा और पोते के साथ। फोटो : हरविंदर संधू अब प्राइवेट डॉक्टर्स देंगे डेंगू, मलेरिया के मरीजों की जानकारी चंडीगढ़ | प्रशासन ने मलेरिया और डेंगू को नोटिफाइबल डिजीज डिक्लेयर किया है। इनके हर एक मरीज के बारे में प्राइवेट डॉक्टर्स प्रशासन को सूचना देंगे। बीमारी न फैले, इसलिए ये फैसला किया गया है। मलेरिया विंग के असिस्टेंट डायरेक्ट डॉ. अनिल गर्ग ने बताया कि आउटब्रेक संभावनाओं वाली डिजीज को नोटिफाइबल डिक्लेयर किया जाता है। प्राइवेट क्लीनिक में डेंगू या मलेरिया के मरीजों के बारे में हेल्थ डिपार्टमेंट को पता नहीं चलता। मरीजों के पता लगने पर उनके घर या आसपास के एरिया का सर्वे जरूरी होता है जो शायद प्राइवेट डॉक्टर न करवा सकें। नवांशहर | 23 मार्च को खटकड़कलां में मनाए जाने वाले शहीद भगत िसंह के शहीदी समारोह के मद्देनजर जिला पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है। जनता को असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्शन किया गया है। डायवर्शन सुबह 11 से शाम 3 बजे तक रहेगी। डायवर्शन समारोह में आने वाले वाहनों पर लागू नहीं होगी और वह खटकड़कलां तक जा सकेंगे। इसके अलावा बंगा का गढ़शंकर चौक-जो ट्रैफिक जालंधर, फगवाड़ा की तरफ से नवांशहर को आना है वह बंगा के उक्त चौक से बाया गढ़शंकर होकर नवांशहर पहुंचेगा। इसी तरह जो ट्रैफिक चंडीगढ़ व रोपड़ से जालंधर के लिए आएगा वह ट्रैफिक( बसें व कारें) बलाचौर के गढ़ी कानूगो चौक से गढ़शंकर के रास्ते बंगा जाकर आगे बढ़ेगा। जालंधरसेचंडीगढ़,रोपड़ सेजालंधरजानाहैतो बायागढ़शंकरजाएं पटियाला | बीएड करने के लिए अब स्टूडेंट्स को सिर्फ एजुकेशन कॉलेजों में एडमिशन के लिए डिपेंड नहीं रहना होगा। नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा बीएड के लिए नई गाइडलाइंस में अब कोई भी कंपोजिट कॉलेज बीएड करवा सकता है। इसमें सिर्फ इंटेग्रेटिड कोर्स को शामिल किया गया है। यानि बारहवीं के बाद अब कोई भी डिग्री कॉलेज बीए-बीएड और बीएससी- बीएड के दो कोर्स करवा सकता है। इसमें एक अन्य कोर्स बीएल-एड भी शामिल है। बेचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन का कोर्स भी डिग्री कॉलेज करवा सकते हैं। सरकारी महिंद्रा कॉलेज अगले सेशन में ये कोर्स करवाएगा। डिग्री कॉलेजों में भी कर पाएंगे बीएड दुर्गाभाभी:पत्नीबनकरभगतकोकलकत्ताछोड़नेगईं साॉन्डर्स के वध के बाद भगत सिंह को लाहौर से कोलकाता ले गईं क्रांतिकारी भगवती चरण बोहरा की पत्नी दुर्गा। उनकी पत्नी बनकर। चार साल का बेटा शचींद्र उनका बेटा बना। तो राजगुरु सेवक। सुशीलादीदी: खूनकातिलकलगाबमफेंकनेभेजा कोलकाता में शरण दी। दुर्गा भाभी के साथ सुशीला दीदी ने भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त को खून का तिलक लगाकर असेंबली में बम फेंकने भेजा। बाद में उनका केस लड़ने के लिए नाटकों से 12 हजार रुपए भी जुटाए। आचार्यालज्जावती:शहीदोंकाकेसलड़नेवालीटीममें भगत सिंह कुछ दिन कन्या महाविद्यालय जालंधर में रहे। यहां आचार्या लज्जावती को वह अपने लेख दे गए। ये जब पीपुल्स अखबारमेंछपेतोदेशकोउनकेविचारोंका पता चला। वह भगत सिंह और साथियों का केस लड़ने वाली समिति की अध्यक्ष भी थीं। इंकलाबी जिंदगी की 3 साथी महिलाएंशहीद-ए-आजम भगत िसंह के बचपन के दोस्त मेहर िसंह ने ताजा की यादेंश्रद्धांजलि कौशल सिंह / राजन सलूजा | लुधियाना “”मेरा यार इंकलाबी क्या हुआ... हमारी मुलाकात ही होनी बंद हो गई। कई बार पता चला कि सरफरोशों के जलसे में शरीक होने आया है, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। कुछ अरसे बाद पता चला मुझसे 3 साल छोटा भगत िसंह देश के लिए शहीद हो गया है।’ ऐसे याद करते हैं, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के बचपन के दोस्त रहे 111 साल के सरदार मेहर सिंह । लुधियाना से सटे नूरपुर बेट में रह रहे मेहर सिंह आज अपने छाेटे बेटे 65 साल के जोगा सिंह के साथ शहीद-ए-आजम की 84 वीं पुण्यतिथि से पहले उनके बुत पर फूल अर्पित करने पहुंचे। उम्र ने यादें जरूर धुंधली कर दी थीं, लेकिन अपने बचपन के दोस्त भगत सिंह की बातें शुरू हुईं तो मेहर की आंखें नम हो गईं। एक ही स्कूल में पढ़ते थे, साथ खेलते थे, गलती पर शहीद की चाची मुझे डांटती थी यादों का कारवां चल निकला तो मेहर सिंह बोले, “”रुड़का जहां मैं पैदा हुआ वहां 4 मील दूर बंगा (जिला लॉयलपुर अब पाकिस्तान में) पिंड में रहता था भगत। ज्यादा दोस्त तो नहीं थे उसके, हां मैं उसके दोस्तों में शामिल था और यह मेरी खुशकिस्मती है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और मैं अक्सर ही उससे मिलने उसके गांव पहुंच जाता था। हम घंटों खेलते और दरख्त पर घंटों बैठकर बातें करते थे। मैं उससे बड़ा था तो गलती पर चाची (भगत सिंह की मां) की फटकार भी मुझे ही ज्यादा मिलती थी। खैर यह तो बचपन का दौर था। आज उसकी मौत के इतने साल बाद भी उसकी यादें मेरे दिल में कैद हैं।’मेहर सिह अपने बेटे जोगा सिंह के साथ। फोटो- रविंदर भाटिया मैंऔरभगतिसंहदरख्तपरबैठघंटोंबातेंकरतेथे भास्कर न्यूज | जालंधर/घुमाण बटाला शहीदे भगत सिंह के पंजाब में युवाओं में नशा बढ़ रहा है। मैं युवाआें में सदबुद्धि की कामना करता हूं ताकि वह नशे की दलदल से बाहर निकल सकें। ये बात समाज सेवी अन्ना हजारे ने कही। वह रविवार को जालंधर के एक समारोह में चीफ गेस्ट थे। हजारे ने कहा, अगर युवा जाग जाएं तो देश को बहुत आगे ले जाया जा सकता है। युवाओं को इस सोच को छोड़ना होगा कि खाओ पिओ ऐश करो एक दिन मरना है। उन्होंने कहा कि जब वह 26 साल के थे तो देश के हालात को देख कर एक बार आत्महत्या का िवचार आया। लेकिन विवेकानंद जी की किताब पढ़ कर ज्ञान मिला। यह जीवन समाज की सेवा के लिए मिला है। उसी दिन से मैंने खुद को देश को समर्पित कर दिया। हजारे ने कहा कि उन्हें समाज के लिए लड़ाई लड़ते हुए विदेशों से भी धमकियां मिलने लगी हैं। युवाजागें,देशबहुत आगे जाएगा: अन्ना अन्ना हजारे जालंधर और घुमाण पहुंचे अन्ना हजारे ने बटाला के कस्बे घुमाण में भगत नामदेव दरबार में भी माथा टेका। नाचकरेबंदर,मालखाएमदारी अन्ना शाम करीब 6 बजे बटाला के कस्बा घुमाण में भगत नामदेव दरबार में भी माथा टेकने पहुचें। मीडिया से उन्होंने कहा, भाजपा-कांग्रेस एक ही थैली के चट्‌टे-बट्‌टे हैं। सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। पहले यूपीए व अब भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है। भाजपा की महाराष्ट्र की पत्रिका में मुझे विदेशी एजेंट बताया गया। देश की सेवा के लिए शादी नहीं करवाई, कई अवाॅर्ड मिले, सारा कैश ट्रस्ट को दे दिया। मेरे पास एक सोने का बिस्तर व खाने की थाली है। अन्ना ने कहा आजादी के बाद से अब तक लैंड आयोग का गठन नहीं किया गया। कृषि बिल के अनुसार अपनी ही जमीन बचाने को किसान कोर्ट में जा नहीं सकता। यह आजाद भारत की जनता द्वारा बनाई सरकार का फैसला है। नाच करे बंदर,माल खाए मदारी की हालत किसानों की हो गई है। शहीद की पहली पेंटिंग बनाई, वही पहचान बनी मेरे गुरु चित्रकार सरदार सोभा सिंह हैं। उनकी तरह मेरी पहचान भी शहीद-ए-अाजम सरदार भगत सिंह के साथ जुड़ गई है। अब कहीं जाता हूं तो लोग मुझे भगत सिंह की फोटो बनाने वाले के तौर पर पहचानते हैं। शहीद भगत सिंह की सबसे पहली पेटिंग बनाने वाले चित्रकार वरिंदर सिंह सोहल कहते हैं कि जब ब्रश पकड़ा तो सोचा था, कभी शहीद भगत सिंह की फोटो जरूर बनाऊंगा। हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सोहल ने लाहौर भी चक्कर लगाया। रिसर्च की। अब तक शहीद भगत सिंह की असली फोटो 6 बना चुके हैं। बताते हैं-लोग शहीद की फोटोज की कीमत लाखों में लगाते हैं, पर इनका मूल्य नहीं है। कंटेट-फोटो-अजय शर्मा. पटियाला भास्कर न्यूज | अमृतसर डेंटल सर्जंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर पंज-केयर इनीशिएटिव की शुरुआत करते हुए सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता व अनादि फाउंडेशन के चेरयमैन भाई बलदीप सिंह ने कहा कि उनका मकसद लोगों को ओरल केयर को लेकर जागरुक करना है। उन्होंने डीएसएआई के सदस्यों डॉ. सौरव अरोड़ा, डॉ. करनदीप सिंह, डॉ. हरमनप्रीत सिंह, डॉ. आकाश भगत, डॉ. राजिन्दरपाल सिंह, डॉ. नेहा भारद्व‌ाज, डॉ. रवनीत ढींगरा, जगजीत सिहं, पंजाब सिंह काहलों व राम कौर खालसा के साथ यहां बताया कि बढ़ती ओरल हेल्थ प्रॉब्ल्मस के चलते जनता को सेमीनार के जरिए पहले अवेयर करेंगे व बाद में उनको केयर भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल डेंटल क्लीनिक्स के लिए फंड जुटाया जाएगा। ये क्लीनिक एडवांस्ड सेटअप के साथ होंगे जो दूरदराज एरिया में जाकर लोगों को सेवाएं देंगे। उन्होंंने कहा कि कई और सेवाआें के लिए वे डेंटल कॉलेज के साथ टाई- अप कर रहे हैं। भाई बलदीप ने कहा कि बढ़ते ओरल कैसंर को देखते हुए अनादि और डीएसएआई आगे आई हैं। डीएसआईवअनादिफाउंडेशन ने शुरू की ओरल केयर मुहिम नवांशहर- स्कूलों के खेल विंग्स में दाखिले के लिए ट्रायल 26 मार्च को नवांशहर | जिला खेल अधिकारी सुदेश कुमारी ने बताया कि 26 मार्च को स्कूलों के स्पोर्ट्स विंग में खिलाड़ियों को दाखिला देने के लिए आईटीआई मैदान में ट्रायल होंगे। ट्रायल में चुने गए रेजीडेशनल खिलाड़ी/खिलाड़ियों को 200 रुपए प्रति खिलाड़ी प्रतिदिन और डे स्कालर खिलाड़ियों को 100 रुपए प्रति खिलाड़ी रोजाना रिफ्रेशमेंट रिहायश, स्पोर्ट्स किट व कोचिंग दी जाएगी। यह ट्रायल बास्केटबाल, वॉलीवाल, हैंडवाल, जूडो एथलेटिक्स, फुटबाल (लड़के-लड़कियां) व हाकी लड़कों, जिमनास्टिक लड़के-लड़कियां के होंगेे। आनंद विहार-कटड़ा एक्सप्रेस पठानकोट कैंट में भी रुकेगी पठानकोट| नवरात्र के बाद कटड़ा तक दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। आनंद विहार- कटड़ा समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव पठानकोट कैंट स्टेशन पर भी होगा। रेल अफसरों के अनुसार इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। आनंद विहार टर्मिनल (04401)-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा 2 अप्रैल से 29 जून तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह सप्ताह के 3 दिन सोमवार, वीरवार और शनिवार को चलेगी। पठानकोट कैंट से 7.25 बजे चलकर 12.20 बजे कटड़ा पहुंचेगी। ट्रेन में बारह स्लीपर, 6 जनरल और 2 सेकेंड क्लास कम स्लीपर कोच होंगे। वहीं, लखनऊ- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (04941) 2 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार और वीरवार चलेगी। अटारी बार्डर/अमृतसर | रिट्रीट सेरेमनी देखने आने वाले लोगों के लिए नए सिरे से बनाई जाने वाली दर्शक दीर्घा का नींव पत्थर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रखा। इस दौरान सीएम बादल, कैबिनेट मंत्री िबक्रम मजीठिया, अनिल जोशी, केंद्रीय मंत्री िवजय सांपला, जालंधर के िवधायक और सीपीएस केडी भंडारी भी मौजूद थे। रिट्रीट देखने के लिए रोजाना 20 से 25 हजार लोग पहुंचते हैं। काफी लोगों को सेरेमनी देखने का मौका नहीं मिलता। इसके विस्तार की योजना लंबे समय से थी। दर्शक दीर्घा का प्रोजेक्ट करीब 18 करोड़ का है। इसमें बैठने के अलावा टायलेट, बीएसएफ जवानों के लिए नजर रखने की जगह और सीसीटीवी कैमरे भी लगे रहेंगे। इसको 29 मार्च 2015 से तैयार करने का सिलसिला जारी होगा और 21 महीने में काम को पूरा कर दिया जाएगा। रिट्रीट सेरेमनी के लिए 18 करोड़ में तैयार होगी दर्शक दीर्घा अटारी बाॅर्डर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ िसंह, सीएम परकाश िसंह बादल, कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया, अनिल जोशी, जालंधर के िवधायक और सीपीएस केडी भंडारी, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और अन्यों ने भी रिट्रीट सेरेमनी देखी। पटियाला | मंडी गोबिंदगढ़ के इंडस्ट्रयलिस्ट राजेश गुप्ता के सुसाइड केस के आरोपी ईटीओ विश्वजीत भंगू के खिलाफ महकमा गहराई से जांच करेगा। चीफ पार्लियामेंटी सेक्रेटरी सरूप चंद सिंगला ने कमिशनर अनुराग वर्मा को पड़ताल के निर्देश दिए हैं, जिससे ईटीओ की भूमिका का पता चल सके। सिंगला ने कहा कि जो भी दोषी मिला उसपर एक्शन जरूर लेंगे। उन्हाेंने कहा, कारोबारी एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए उनसे सीधे मिल सकते हैं। कुलविंदर सिंह, एसआई ने कहा कि ईटीओ विश्वजीत सिंह भंगू, पूर्व एमसी सुखविंदर सिंह भांबरी, संदीप व सुरिंदर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। एक्साइज कमिश्नर करें कारोबारी सुसाइड केस की जांच : सिंगला जालंधर | पूर्व सीएम रजिंदर कौर भट्ठल ने कहा कि पंजाब सरकार की आज बुरी हालत है। केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पंजाब को फंड नहीं मिल रहा है। जब पीएम मनमोहन सिंह थे तो उन्होंने हमेशा पंजाब को करोड़ों रुपए फंड दिया। पीएम मोदी ने उनका फंड रोक भी दिया है। अब अकाली भाजपा मोदी के आगे हाथ फैला रही है। विकास का विनाश हो रहा है। विकास सिर्फ बादल के विधानसभा हलके तक ही समिति हो गया है। भट्ठल ने कहा कि जालंधर को एम्स दिया जाए, ताकि लोगों को सस्ता इलाज मिल सके। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी शहरी विकास सैल के चेयरमैन अजय कुमार लक्की, योगेश कुमार, बंटी वालिया, तरसेम लाल नैय्यर, गुरमीत राम विरदी और मैडम बाली भी मौजूद थे। पीएम मनमोहन ने हमेशा पंजाब को फंड दिया : भट्ठल हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. कुलवंत िसंह बने आईएमए के प्रधान फोटो में आईएमए के इलेक्ट प्रेसिडेंट डॉ. कुलवंत सिंह (लाल पगड़ी) और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अविनाश जिंदल (नीली जींस) समर्थकों के साथ खुशी मनाते। लुधियाना| इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के रविवार को चुनाव हुए। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. कुलवंत सिंह 2016 के लिए नए प्रधान चुने गए। उन्हें 274 वोट मिले। सराभा नगर स्थित आईएमए हाउस में सुबह 9 से 4 बजे तक 592 में से 503 मेंबर्स ने वोटिंग की। वाइस प्रेसिडेंट की 2 पोस्टों के लिए डॉ. अविनाश जिंदल को 355 और डॉ. दीपक पराशर को 289 वोट मिले। आईएमए के इलेक्शन कमिश्नर डॉ. जसबीर सिंह चुघ, इलेक्शन कमेटी के मेंबर डॉ. प्रितपाल सिंह और डॉ. अनिल वोहरा ने डॉ. कुलवंत को 2016 का इलेक्ट प्रेसिडेंट, डॉ. जिंदल व डॉ. पराशर को इस साल की कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट एनाउंस कर दिया। एसोसिएशन के इस साल के प्रधान डॉ. अजीत सिंह चावला हैं। अनादि फाउंडेशन के चेरयमैन भाई बलदीप सिंह ने कहा, सेमीनार लगा लोगों को अवेयर करेंगे। कपूरथला- साइंस सिटी में फ्लावर शो, स्टूडेंट्स के पेंटिंग मुकाबले भी कराए पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में पहले फ्लावर शो का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूलों के साथ साथ कई प्राइवेट संस्थाओं के लोगों ने भाग लिया। फ्लावर शो का उदघाटन साइंस सिटी की डायरेक्टर जनरल डाॅ. निलमा जैरथ ने किया। इस दौरान छात्रों के बीच लेखन व पेंटिंग मुकाबले करवाए गए। स्टूडेंट्स ने गिद्दे और भंगड़े से धमाल मचाया। मुख्य मेहमान डीसी डीएस मांगट ने कहा कि लोगों को पर्यावरण संभालने के लिए प्रयत्न करना चाहिए। फ्लावर शो में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रमनीक डेकोर की ओर सजाया गया पंडाल था। रमाकांत सूरी ने बताया कि ओरकलस के बीज जापान से आते हैं जो गुलाब के फूल की तरह ही लगता हैं। साइंस सिटी के फ्लावर शो में पहली बार भारतीय सेना के जवानों ने भी भाग लिया। उन्होंने लोगों को 34 तरह के विभिन्न फूलों के बारे में जानकारी दी।