SlideShare ist ein Scribd-Unternehmen logo
1 von 25
SèuÉÉUÉ: AsÉMüÉ AleÉsÉÏ qÉÉåÌlÉMüÉ UeÉlÉÏ oÉÉsÉ qÉeÉSÕUÏ
 
 
समीक्षा       २०११ में ली गयी इस तस्वीर जिसमें एक ८ साल का बालक भारत की एक ट्रेन में बन्दर का तमाशा दिखा कर अपने जीवन के लिए कमाते हुए देखा जा सकता है। वेश्यावृत्ति या उत्खनन ,  कृषि ,  माता पिता के व्यापार में मदद ,  अपना स्वयं का  लघु व्यवसाय   ( small business ) ( जैसे खाने पीने की चीजे बेचना ),  या अन्य छोटे मोटे काम हो सकते हैं कुछ बच्चे पर्यटकों के गाइड के रूप में काम करते हैं ,  कभी - कभी उन्हें दुकान और रेस्तरां  (  जहाँ वे वेटर के रूप में भी काम करते हैं )  के काम में लगा दिया जाता है .  अन्य बच्चों से बलपूर्वक परिश्रम - साध्य और दोहराव वाले काम लेते हैं जैसे   : बक्से को बनाना  ,  जूते पॉलिश , स्टोर के उत्पादों को भंडारण करना और साफ - सफाई करना .  हालांकि ,  कारखानों और  मिठाई की दूकान   ( sweatshop ),  के अलावा अधिकांश बच्चे अनौपचारिक क्षेत्र में काम करते हैं ,  जैसे  " सड़कों पर कई चीज़ें बेचना , कृषि में काम करना या  घरों में छिप कर काम करना   ( hidden away in houses )-  ये कार्य सरकारी श्रम निरीक्षकों और मीडिया की जांच की पहुँच से दूर रहते है . " और ये सभी काम सभी प्रकार के मौसम में तथा न्यूनतम वेतन के लिए किया गया था . यूनिसेफ के अनुसार ,  दुनिया में लगभग  250   मिलियन बच्चे ,  जिनकी आयु  2 -17   साल के बीच है वे बाल - श्रम में लिप्त हैं ,  जबकि इसमें घरेलू श्रम शामिल नही है .  सबसे व्यापक अस्वीकार कर देने वाले बाल - श्रम के रूप हैं जिनमे  बच्चों के सैन्य उपयोग   ( military use of children )  साथ ही  बाल वेश्यावृत्ति   ( child prostitution ).  शामिल है . कम विवादास्पद और कुछ प्रतिबंधों के साथ कानूनी रूप से मान्य कुछ काम है जैसे - बाल अभिनेता   ( child actor )  और  बाल गायक   ( child singer ) ,  साथ ही साथ स्कूलवर्ष (  सीजनल कार्य )  के बाद का कार्य  ,  और अपन कोई व्यापार जो स्कूल के घंटों के बाद होने काम आदि शामिल है . [ संपादित करें ]  बच्चों के अधिकार
[object Object],[object Object],[object Object],[object Object],[object Object],[object Object],[object Object]
1990   के दशक में दुनिया के प्रत्येक देश ने  सोमालिया  और  संयुक्त राज्य अमेरिका  को छोड़कर  बाल अधिकार के सम्मेलन   ( Convention on the Rights of the Child ),  या  CRC.  के दौरान हस्ताक्षर किए . CRC  सबसे ताकतवर अंतरराष्ट्रीय कानूनी भाषा है जो अवैध बाल श्रम पर रोक लगाता है  ,  हालाँकि   यह बाल श्रम को अवैध नहीं मानता है . बहुत से गरीब परिवार अपने बच्चों के मजदूरी के सहारे हैं .,  कभी कभी ये ही उनके आय के स्रोत है . इस प्रकार का कार्य अक्सर दूर छिप कर होता है क्योंकि अक्सर ये कार्य औद्योगिक क्षेत्र में नहीं होतें है . बाल श्रम कृषि निर्वाह और शहरो के अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत है ,  बच्चों के घरेलू काम में योगदान भी महत्वपूर्ण है .  बच्चो को लाभ मुहैया कराने के लिए  ,  बाल श्रम निषेध को दोनों अल्पावधि आय और दीर्घावधि संभावनाओं के साथ दोहरी चुनौती से निपटने के लिए काम करना है .  कुछ युवाओं के अधिकार के समूहों यद्यपि  ,  एक निश्चित आयु से नीचे के बच्चे को काम करने से रोक कर  ,  बच्चों के विकल्प कम करने को मानव अधिकारों का उल्लंघन मानते है .  और ये महसूस करते है कि ऐसे बच्चे पैसे वालों के इच्छा के अधीन रहते है .  बच्चे की सहमति या काम करने के कारण बहुत भिन्न हो सकते हैं  . एक बच्चा कार्य के लिए सहमत हो सकता है यदि इसका आय आकर्षक हैं या अगर बच्चा स्कूल से नफरत करता है , लेकिन इस तरह की सहमति को सहमति सूचित नहीं किया जा सकता  .  कार्यस्थल बच्चे के लिए लंबे समय में अवांछनीय स्थिति पैदा कर सकता है . एक प्रभावशाली समाचार पत्र में  " बाल श्रम के अर्थशास्त्र  "  पर  अमेरिकी आर्थिक समीक्षा   (1998),  में कौशिक बसु और  Pham  हुआंग वान का तर्क है कि बाल श्रम का मूल कारण माता पिता की गरीबी है . यदि ऐसा है तो  ,  उन्होंने बाल श्रम के वैधानिक प्रतिबंध पर आगाह किया और तर्क दिया कि इसका उपयोग वयस्क मजदूरी प्रभावित हीन पर ही करना चाहिए और प्रभावित गरीब बच्चे के परिवार को पर्याप्त रूप से मुआवजा देना चाहिए .  भारत और बंगलादेश सहित कई देशों में अभी भी बाल श्रम व्यापक रूप से विद्यमान है .  यद्यपि इस देश के कानून के अनुसार  14   वर्ष से कम आयु के बच्चे काम नही कर सकते  ,  फ़िर भी कानून को नजरअंदाज कर दिया है . 11   साल जैसे छोटी उम्र के बच्चे  20   घंटे तक एक दिन में काम करते हैं ,  ये काम करने के लिए स्वीट शॉप में जाकर अमेरिकी कंपनियों जैसे वाल मार्ट  , हेंस और टारगेट में काम करते है . वे मात्र साड़े  6   सेंत प्रति मद के रूप में छोटा सा भुगतान पाते हैं . बांग्लादेश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हार्वेस्ट रिच है  ,  जो बाल श्रम ने प्रयोग नही करने का दावा किया है ,  हालांकि बच्चों को केवल  1   डॉलर प्रति सप्ताह मिलता है .
बाल श्रम के खिलाफ अभियान                                                            दो लड़कियां  "  बाल गुलामी समाप्त करो "  के बैनर पहने हुए है . अंग्रेज़ी  और  यिडिश   ( Yiddish ).  में शायद ये  1  मई 1909   परिश्रम परेड में  न्यूयॉर्क शहर . दौरान हुआ . बाल श्रम  औद्योगिक क्रांति . के आरम्भ के साथ ही प्रारम्भ हो गया उदाहरण के लिए ,  कार्ल मार्क्स  ने अपने  कम्युनिस्ट घोषणा पत्र   ( Communist Manifesto ).  में कहा  "  कारखानों में मौजूदा स्वरूप में बाल श्रम का त्याग  " यह बात भी गौर करने योग्य है कि सार्वजनिक नैतिक सहापराध के जरिये ऐसे उत्पाद जो  विकासशील देशों   ( developing countries )  में एकत्रित या बाल श्रम से बने हैं उनके खरीद को हतोत्साहित किया जाय .  दूसरों की चिंता है कि बाल श्रम से बने वस्तुओं का  बहिष्कार   ( boycott )  करने पर यह बच्चे वेश्यावृत्ति या कृषि जैसे काम से अधिक खतरनाक या अति उत्साही व्यवसायों में जा सकते हैं उदाहरण के लिए ,  एक  यूनिसेफ   ( UNICEF )  के एक अध्ययन में पाया गया कि  5000   से  7000  नेपाली  बच्चे वेश्यावृत्ति के तरफ मूड गए इसके अलावा अमेरिका में  बाल श्रम निवारण अधिनियम   ( Child Labor Deterrence Act )  के लागू होने के बाद ,  एक अनुमान के अनुसार  50000   बच्चों को  बंगलादेश  में उनके परिधान उद्योग में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था ,  और बहुत से लोग  " पत्थर तोड़ने ,  गलिओं में धकके खाना और वेश्यावृत्ति "  से जुड़ गए  -- - यह सब के सब तथ्य यूनिसेफ एक अध्ययन के आधार  . पर आधारित है .  ये सारे कार्य  "  वस्त्र उत्पादन की तुलना में अधिक खतरनाक और विस्फोटक है  ". इस अध्ययन से यह निष्कर्ष निकलता है कि  "  भुथरे उपकरणों के दीर्घकालिक प्रयोग की भांति ऐसे परिणाम से बच्चो को फायदा की जगह हानि ज्यादा हो सकता है ". आज कई उद्योग और निगम हैं जिनको कार्यकर्ताओं द्वारा बाल श्रम के कारण लक्षित किया जा रहा है  .
हाल के बाल श्रम की घटनाएँ Primark  ( Primark )  पुनः कपड़े के विनिर्माण में बाल श्रम के उपयोग के कारण समाचारों में आया है .  विशेष रूप से एक कमीज़  £ 4.00   का हाथ से कशीदाकारी किया हुआ वृत्तचित्र का प्रारंभिक बिंदु था जो  बीबीसी  के  Panorama  ( Panorama )  कार्यक्रम .  के द्वारा उत्पादित था . इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को स्वयं से यह सवाल पूछना था  "  मैं एक हाँथ से कशीदाकारी वाले टॉप के लिए मात्र  £ 4   ही क्यों अदा कर रहा हूँ . यह वस्तु हाँथ से निर्मित प्रतीत होती है . किसने इसे इतनी कम कीमत में बनाया ,  यह  " श्रम उद्योग के बच्चे के हिंसक पक्ष उजागर करने के लिए ऐसे देशों में जहाँ बच्चों का शोषण प्रचलित है  "  किया गया इस कार्यक्रम के परिणामस्वरूप , Primark  ने कार्रवाई किया और संबंधित कंपनियों को बरखास्त कर दिया ,  तथा उनके आपूर्तिकर्ता प्रक्रियाओं की समीक्षा की  . Firestone  टायर और रबर कंपनी   ( Firestone Tire and Rubber Company )  एक रबड़ वृक्षारोपण कार्य  लाइबेरिया  में करती है  ,  जिस पर वैश्विक अभियान का ध्यान केंद्रितहै इसे  "  स्टाप  Firestone"  कहा गया श्रमिकों से वृक्षारोपण कार्य से बहुत उच्च उत्पादन कोटा की आशा है अन्यथा उनकी मजदूरी को आधा किया जाएगा परिणामस्वरूप ,  कई कार्यकर्ताओं काम पूरा करने के लिए अपने बच्चों को लाने के लिए मजबूर हैं .  अंतरराष्ट्रीय श्रम अधिकार निधि   ( International Labor Rights Fund )  ने  Firestone  के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया जो  ( अंतरराष्ट्रीय श्रम निधि बनाम  Firestone  टायर और रबर कंपनी   ( The International Labor Fund vs. The Firestone Tire and Rubber Company ))
नवंबर  2005   में ,  यह बागान में काम करने वाले वर्तमान बाल मज़दूरों और उनके अभिभावकों की और से किया गया .26   जून , 2007   को ,  इंडियानापोलिस ,  इंडियाना मुकदमे में जज ने  Firestone  के प्रस्ताव को खारिज करने से इनकार कर दिया और बाल श्रम के   दावों को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी  . 21   नवम्बर  2005,  एक भारतीय गैर सरकारी संगठन कार्यकर्ता जुनेद खान ने  ,  पुलिस ,  श्रम विभाग और स्वयंसेवी संगठन प्रथम की मदद से बाल श्रम बचाव के लिए देश की सबसे बड़ी छापे मारी भारत के राजधानी  ,  पूर्वी दिल्ली में किया .  इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप  100   अवैध बेलबूटा कारखानों से  480   बच्चों को बचाया गया जो कि सीलमपुर के भीड़ गंदी बस्ती क्षेत्र में चल रहे थे .  अगले कुछ हफ्तों के लिए ,  सरकार ,  मीडिया और गैर सरकारी संगठन ,  छोटी ऊम्र के बच्चों कि संख्या पर काफी क्रोधित थे  ,  इनकी ऊम्र  5-6   वर्ष ही थी जिनको बंधन से रिहा कराया गया . इस बचाव अभियान ने दुनिया की आँखें खोल दी  ,  बाल श्रम जैसी बुराई सबसे बड़े लोकतंत्र की नाक के नीचे हो रहा था . आज हर किसी को दिल्ली के कारोबार में अवैध रूप से हजारों कि संख्या में बच्चे काम करते हैं जो कि जरी  ( हाथ की कढ़ाई ),  चमड़े के बैग बनाने ,  लाख  ( धातु जड़ना  ) , कृत्रिम और असली जवाहिरात बनाने जैसे काम करते हैं .
गैप उत्तरी अमेरिका के राष्ट्रपती मार्का हंसें ने  28   अक्टूबर को जबाब दिया . " हम कड़ाई से बाल श्रम प्रयोग को प्रतिबन्ध करते हैं  . यह हमारे लिए गैर परक्राम्य है  -  और हम इस आरोप से गहरा संबंध और परेशान . है जैसा कि हमने अतीत में प्रदर्शन किया है ,  गैप का इतिहास है कि हम ऐसी चुनौतियों को एक शर्त के रूप में स्वीकार करते हैं और हमारा प्रयास इस स्थिति पर कोई अपवाद नहीं होगा 2006   में , Gap  इंक ने  23   कारखानों को आचार संहिता के उल्लंघन के कारण व्यापार बन्द करा दिया था . हमने नब्बे  90   लोग दुनिया भर में स्थित है .  जिनका कार्य हमारे विक्रेता के आचरण के अनुपालन को सुनिश्चित कराना है . जैसे ही हम ऐसी परिस्थिति से अवगत होते हैं  ,  हम इसके साथ हुए काम के आदेश को रोक देते हैं और उनके उत्पादन को दुकानों से बेचना भी बन्द कर देते हैं . हालाँकि बाल श्रम के निषेध पर सख्त पाबन्दी है इसलिए इसके कारखानों में उल्लंघन की संभावना नही के बराबर है  ,  हमने इस क्षेत्र में अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ एक अति आवश्यक बैठक अपनी नीतियों को पूरजोर तरीक्के से लागू करने के लिए बुलाई है बाल श्रम का प्रयोग कोको पाउडर के उत्पादन में किया जाता है जिसका उपयोग  चॉकलेट   ( chocolate )  बनाने में किया जाता है . कोको के अर्थशास्त्र   ( Economics of cocoa )  को देखें
मिल्टन फ्राइडमैन का बाल श्रम का बचाव अर्थशास्त्री और पूंजीवादी  मिल्टन फ्राइडमैन   ( Milton Friedman )  के अनुसार ,  औद्योगिक क्रांति  से पहले आर्थिक गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी सामान्य बात थी . बच्चे उनके खेतों में काम करते थे या अपने परिवार के लिए काम करते थे .  फ्राइडमैन ,  चिली का चमत्कार   ( Miracle of Chile )  जो इस इस वाक्यांश के लेखक और शिकागो विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्रियों की के शिक्षक हैं और  शिकागो के लड़के   ( Chicago Boys )  के नाम से लोकप्रिय हैं  ,  उन्होंने औद्योगिक क्रांति के बाद बाल श्रम में बढ़ने के बजाय घटने का दावा किया है . वह इसे कुछ पत्रकारों द्वारा निर्दिष्ट आर्थिक सिद्धांत  बाजार कट्टरवाद   ( Market fundamentalism )  और अनुभवजन्य साक्ष्य .   के दोनों सिद्धांत के द्वारा अपने दावे कि पुष्टी किया है .  फ्राइडमैन के सिद्धांत के अनुसार  ,  औद्योगिक क्रांति से पहले लगभग सभी बच्चों कृषि क्षेत्र में काम करते थे औद्योगिक क्रांति के दौरान इनमे से कई बच्चे कृषि कार्य से कारखानों में काम करने चले गए .  समय बीतने के साथ ,  वास्तविक मजदूरी बढ़े ,  माता पिता अपने बच्चों को काम की जगह स्कूल में भेजने में सक्षम हो गए ,  नतीजतन बल श्रम में कमी आ गई ,  यह दोनों कानून के पहले और बाद एक समान ही रहा . फ्राइडमैन के सिद्धांत के अनुसार बाल श्रम का अभाव एक विलासिता है जिसे कई गरीब देश वहन नही कर सकते  ,  और इसे रोकने से समग्र आर्थिक विकास प्रभावित होगा अंततः बाल श्रम की आवश्यकता समाज को राहत देने के लिए है .  उन्होंने दावा किया .  है कि गरीब समाज में बच्चों को उनके परिवारों की आवश्यकता के अनुसार काम पर रखा जाएगा . इसके अलावा , संभवतः परिवार की लागत में वृद्धि हो  ,  जहाँ पब्लिक स्कूल की ब्यवस्था नही हो ,  माता पिता को अपना महत्व्पूर्ण परिश्रम समय और आमदनी को बच्चों की देख भाल के लिए त्यागना पड़ सकता है .
[object Object],[object Object],[object Object],[object Object]
काम करने की कानूनी उम्र   ( Legal working age )  निश्चित न्यूनतम आय   ( Guaranteed minimum income )  बच्चों के अधिकार के लिए आंदोलन   ( Children's rights movement )  बाल श्रम के उन्मूलन पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम   ( International  Programme  on the Elimination of Child Labour )  बाल सैनिक   ( Child soldiers )  बाल वेश्यावृत्ति   ( Child prostitution )  IREWOC  ( IREWOC ) - कामकाजी बच्चों पर अनुसंधान के लिए संस्थान   युवा सक्रियता   ( Youth activism )  1888  के लंदन  matchgirls   का हड़ताल   ( London  matchgirls  strike of 1888 )  The Newsboys  का हड़ताल   ( The Newsboys Strike )  Swabian   बच्चे   ( Swabian  children )  अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन और अन्य उपाय   : सुरक्षित पानी के स्रोतों से दूर घरों में पानी के वितरण पर अग्रणी परियोजना   ( Pilot project on Delivery of water to households far from sources of safe water )  बाल श्रम के सबसे विकृत रूप पर बाल श्रम सम्मेलन ,1999  ( Worst Forms of Child Labour Convention, 1999 )  बाल श्रम के सबसे विकृत रूप पर बाल श्रम सिफ़ारिश   ( Worst Forms of Child Labour Recommendation )
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
kÉlrÉuÉÉS

Weitere ähnliche Inhalte

Empfohlen

2024 State of Marketing Report – by Hubspot
2024 State of Marketing Report – by Hubspot2024 State of Marketing Report – by Hubspot
2024 State of Marketing Report – by HubspotMarius Sescu
 
Everything You Need To Know About ChatGPT
Everything You Need To Know About ChatGPTEverything You Need To Know About ChatGPT
Everything You Need To Know About ChatGPTExpeed Software
 
Product Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
Product Design Trends in 2024 | Teenage EngineeringsProduct Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
Product Design Trends in 2024 | Teenage EngineeringsPixeldarts
 
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental HealthHow Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental HealthThinkNow
 
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdfAI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdfmarketingartwork
 
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024Neil Kimberley
 
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)contently
 
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024Albert Qian
 
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie InsightsSocial Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie InsightsKurio // The Social Media Age(ncy)
 
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024Search Engine Journal
 
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summarySpeakerHub
 
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd Clark Boyd
 
Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next Tessa Mero
 
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search IntentGoogle's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search IntentLily Ray
 
Time Management & Productivity - Best Practices
Time Management & Productivity -  Best PracticesTime Management & Productivity -  Best Practices
Time Management & Productivity - Best PracticesVit Horky
 
The six step guide to practical project management
The six step guide to practical project managementThe six step guide to practical project management
The six step guide to practical project managementMindGenius
 
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...RachelPearson36
 

Empfohlen (20)

2024 State of Marketing Report – by Hubspot
2024 State of Marketing Report – by Hubspot2024 State of Marketing Report – by Hubspot
2024 State of Marketing Report – by Hubspot
 
Everything You Need To Know About ChatGPT
Everything You Need To Know About ChatGPTEverything You Need To Know About ChatGPT
Everything You Need To Know About ChatGPT
 
Product Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
Product Design Trends in 2024 | Teenage EngineeringsProduct Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
Product Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
 
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental HealthHow Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
 
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdfAI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
 
Skeleton Culture Code
Skeleton Culture CodeSkeleton Culture Code
Skeleton Culture Code
 
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
 
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
 
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
 
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie InsightsSocial Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
 
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
 
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
 
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
 
Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next
 
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search IntentGoogle's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
 
How to have difficult conversations
How to have difficult conversations How to have difficult conversations
How to have difficult conversations
 
Introduction to Data Science
Introduction to Data ScienceIntroduction to Data Science
Introduction to Data Science
 
Time Management & Productivity - Best Practices
Time Management & Productivity -  Best PracticesTime Management & Productivity -  Best Practices
Time Management & Productivity - Best Practices
 
The six step guide to practical project management
The six step guide to practical project managementThe six step guide to practical project management
The six step guide to practical project management
 
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
 

Child labour

  • 1. SèuÉÉUÉ: AsÉMüÉ AleÉsÉÏ qÉÉåÌlÉMüÉ UeÉlÉÏ oÉÉsÉ qÉeÉSÕUÏ
  • 2.  
  • 3.  
  • 4. समीक्षा २०११ में ली गयी इस तस्वीर जिसमें एक ८ साल का बालक भारत की एक ट्रेन में बन्दर का तमाशा दिखा कर अपने जीवन के लिए कमाते हुए देखा जा सकता है। वेश्यावृत्ति या उत्खनन , कृषि , माता पिता के व्यापार में मदद , अपना स्वयं का लघु व्यवसाय ( small business ) ( जैसे खाने पीने की चीजे बेचना ), या अन्य छोटे मोटे काम हो सकते हैं कुछ बच्चे पर्यटकों के गाइड के रूप में काम करते हैं , कभी - कभी उन्हें दुकान और रेस्तरां ( जहाँ वे वेटर के रूप में भी काम करते हैं ) के काम में लगा दिया जाता है . अन्य बच्चों से बलपूर्वक परिश्रम - साध्य और दोहराव वाले काम लेते हैं जैसे   : बक्से को बनाना , जूते पॉलिश , स्टोर के उत्पादों को भंडारण करना और साफ - सफाई करना . हालांकि , कारखानों और मिठाई की दूकान ( sweatshop ), के अलावा अधिकांश बच्चे अनौपचारिक क्षेत्र में काम करते हैं , जैसे " सड़कों पर कई चीज़ें बेचना , कृषि में काम करना या घरों में छिप कर काम करना ( hidden away in houses )- ये कार्य सरकारी श्रम निरीक्षकों और मीडिया की जांच की पहुँच से दूर रहते है . " और ये सभी काम सभी प्रकार के मौसम में तथा न्यूनतम वेतन के लिए किया गया था . यूनिसेफ के अनुसार , दुनिया में लगभग 250 मिलियन बच्चे , जिनकी आयु 2 -17 साल के बीच है वे बाल - श्रम में लिप्त हैं , जबकि इसमें घरेलू श्रम शामिल नही है . सबसे व्यापक अस्वीकार कर देने वाले बाल - श्रम के रूप हैं जिनमे बच्चों के सैन्य उपयोग ( military use of children ) साथ ही बाल वेश्यावृत्ति ( child prostitution ). शामिल है . कम विवादास्पद और कुछ प्रतिबंधों के साथ कानूनी रूप से मान्य कुछ काम है जैसे - बाल अभिनेता ( child actor ) और बाल गायक ( child singer ) , साथ ही साथ स्कूलवर्ष ( सीजनल कार्य ) के बाद का कार्य , और अपन कोई व्यापार जो स्कूल के घंटों के बाद होने काम आदि शामिल है . [ संपादित करें ] बच्चों के अधिकार
  • 5.
  • 6. 1990 के दशक में दुनिया के प्रत्येक देश ने सोमालिया और संयुक्त राज्य अमेरिका को छोड़कर बाल अधिकार के सम्मेलन ( Convention on the Rights of the Child ), या CRC. के दौरान हस्ताक्षर किए . CRC सबसे ताकतवर अंतरराष्ट्रीय कानूनी भाषा है जो अवैध बाल श्रम पर रोक लगाता है , हालाँकि यह बाल श्रम को अवैध नहीं मानता है . बहुत से गरीब परिवार अपने बच्चों के मजदूरी के सहारे हैं ., कभी कभी ये ही उनके आय के स्रोत है . इस प्रकार का कार्य अक्सर दूर छिप कर होता है क्योंकि अक्सर ये कार्य औद्योगिक क्षेत्र में नहीं होतें है . बाल श्रम कृषि निर्वाह और शहरो के अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत है , बच्चों के घरेलू काम में योगदान भी महत्वपूर्ण है . बच्चो को लाभ मुहैया कराने के लिए , बाल श्रम निषेध को दोनों अल्पावधि आय और दीर्घावधि संभावनाओं के साथ दोहरी चुनौती से निपटने के लिए काम करना है . कुछ युवाओं के अधिकार के समूहों यद्यपि , एक निश्चित आयु से नीचे के बच्चे को काम करने से रोक कर , बच्चों के विकल्प कम करने को मानव अधिकारों का उल्लंघन मानते है . और ये महसूस करते है कि ऐसे बच्चे पैसे वालों के इच्छा के अधीन रहते है . बच्चे की सहमति या काम करने के कारण बहुत भिन्न हो सकते हैं . एक बच्चा कार्य के लिए सहमत हो सकता है यदि इसका आय आकर्षक हैं या अगर बच्चा स्कूल से नफरत करता है , लेकिन इस तरह की सहमति को सहमति सूचित नहीं किया जा सकता . कार्यस्थल बच्चे के लिए लंबे समय में अवांछनीय स्थिति पैदा कर सकता है . एक प्रभावशाली समाचार पत्र में " बाल श्रम के अर्थशास्त्र " पर अमेरिकी आर्थिक समीक्षा (1998), में कौशिक बसु और Pham हुआंग वान का तर्क है कि बाल श्रम का मूल कारण माता पिता की गरीबी है . यदि ऐसा है तो , उन्होंने बाल श्रम के वैधानिक प्रतिबंध पर आगाह किया और तर्क दिया कि इसका उपयोग वयस्क मजदूरी प्रभावित हीन पर ही करना चाहिए और प्रभावित गरीब बच्चे के परिवार को पर्याप्त रूप से मुआवजा देना चाहिए . भारत और बंगलादेश सहित कई देशों में अभी भी बाल श्रम व्यापक रूप से विद्यमान है . यद्यपि इस देश के कानून के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे काम नही कर सकते , फ़िर भी कानून को नजरअंदाज कर दिया है . 11 साल जैसे छोटी उम्र के बच्चे 20 घंटे तक एक दिन में काम करते हैं , ये काम करने के लिए स्वीट शॉप में जाकर अमेरिकी कंपनियों जैसे वाल मार्ट , हेंस और टारगेट में काम करते है . वे मात्र साड़े 6 सेंत प्रति मद के रूप में छोटा सा भुगतान पाते हैं . बांग्लादेश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हार्वेस्ट रिच है , जो बाल श्रम ने प्रयोग नही करने का दावा किया है , हालांकि बच्चों को केवल 1 डॉलर प्रति सप्ताह मिलता है .
  • 7. बाल श्रम के खिलाफ अभियान                                                       दो लड़कियां " बाल गुलामी समाप्त करो " के बैनर पहने हुए है . अंग्रेज़ी और यिडिश ( Yiddish ). में शायद ये 1 मई 1909 परिश्रम परेड में न्यूयॉर्क शहर . दौरान हुआ . बाल श्रम औद्योगिक क्रांति . के आरम्भ के साथ ही प्रारम्भ हो गया उदाहरण के लिए , कार्ल मार्क्स ने अपने कम्युनिस्ट घोषणा पत्र ( Communist Manifesto ). में कहा " कारखानों में मौजूदा स्वरूप में बाल श्रम का त्याग " यह बात भी गौर करने योग्य है कि सार्वजनिक नैतिक सहापराध के जरिये ऐसे उत्पाद जो विकासशील देशों ( developing countries ) में एकत्रित या बाल श्रम से बने हैं उनके खरीद को हतोत्साहित किया जाय . दूसरों की चिंता है कि बाल श्रम से बने वस्तुओं का बहिष्कार ( boycott ) करने पर यह बच्चे वेश्यावृत्ति या कृषि जैसे काम से अधिक खतरनाक या अति उत्साही व्यवसायों में जा सकते हैं उदाहरण के लिए , एक यूनिसेफ ( UNICEF ) के एक अध्ययन में पाया गया कि 5000 से 7000 नेपाली बच्चे वेश्यावृत्ति के तरफ मूड गए इसके अलावा अमेरिका में बाल श्रम निवारण अधिनियम ( Child Labor Deterrence Act ) के लागू होने के बाद , एक अनुमान के अनुसार 50000 बच्चों को बंगलादेश में उनके परिधान उद्योग में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था , और बहुत से लोग " पत्थर तोड़ने , गलिओं में धकके खाना और वेश्यावृत्ति " से जुड़ गए -- - यह सब के सब तथ्य यूनिसेफ एक अध्ययन के आधार . पर आधारित है . ये सारे कार्य " वस्त्र उत्पादन की तुलना में अधिक खतरनाक और विस्फोटक है ". इस अध्ययन से यह निष्कर्ष निकलता है कि " भुथरे उपकरणों के दीर्घकालिक प्रयोग की भांति ऐसे परिणाम से बच्चो को फायदा की जगह हानि ज्यादा हो सकता है ". आज कई उद्योग और निगम हैं जिनको कार्यकर्ताओं द्वारा बाल श्रम के कारण लक्षित किया जा रहा है .
  • 8. हाल के बाल श्रम की घटनाएँ Primark ( Primark ) पुनः कपड़े के विनिर्माण में बाल श्रम के उपयोग के कारण समाचारों में आया है . विशेष रूप से एक कमीज़ £ 4.00 का हाथ से कशीदाकारी किया हुआ वृत्तचित्र का प्रारंभिक बिंदु था जो बीबीसी के Panorama ( Panorama ) कार्यक्रम . के द्वारा उत्पादित था . इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को स्वयं से यह सवाल पूछना था " मैं एक हाँथ से कशीदाकारी वाले टॉप के लिए मात्र £ 4 ही क्यों अदा कर रहा हूँ . यह वस्तु हाँथ से निर्मित प्रतीत होती है . किसने इसे इतनी कम कीमत में बनाया , यह " श्रम उद्योग के बच्चे के हिंसक पक्ष उजागर करने के लिए ऐसे देशों में जहाँ बच्चों का शोषण प्रचलित है " किया गया इस कार्यक्रम के परिणामस्वरूप , Primark ने कार्रवाई किया और संबंधित कंपनियों को बरखास्त कर दिया , तथा उनके आपूर्तिकर्ता प्रक्रियाओं की समीक्षा की . Firestone टायर और रबर कंपनी ( Firestone Tire and Rubber Company ) एक रबड़ वृक्षारोपण कार्य लाइबेरिया में करती है , जिस पर वैश्विक अभियान का ध्यान केंद्रितहै इसे " स्टाप Firestone" कहा गया श्रमिकों से वृक्षारोपण कार्य से बहुत उच्च उत्पादन कोटा की आशा है अन्यथा उनकी मजदूरी को आधा किया जाएगा परिणामस्वरूप , कई कार्यकर्ताओं काम पूरा करने के लिए अपने बच्चों को लाने के लिए मजबूर हैं . अंतरराष्ट्रीय श्रम अधिकार निधि ( International Labor Rights Fund ) ने Firestone के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया जो ( अंतरराष्ट्रीय श्रम निधि बनाम Firestone टायर और रबर कंपनी ( The International Labor Fund vs. The Firestone Tire and Rubber Company ))
  • 9. नवंबर 2005 में , यह बागान में काम करने वाले वर्तमान बाल मज़दूरों और उनके अभिभावकों की और से किया गया .26 जून , 2007 को , इंडियानापोलिस , इंडियाना मुकदमे में जज ने Firestone के प्रस्ताव को खारिज करने से इनकार कर दिया और बाल श्रम के दावों को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी . 21 नवम्बर 2005, एक भारतीय गैर सरकारी संगठन कार्यकर्ता जुनेद खान ने , पुलिस , श्रम विभाग और स्वयंसेवी संगठन प्रथम की मदद से बाल श्रम बचाव के लिए देश की सबसे बड़ी छापे मारी भारत के राजधानी , पूर्वी दिल्ली में किया . इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप 100 अवैध बेलबूटा कारखानों से 480 बच्चों को बचाया गया जो कि सीलमपुर के भीड़ गंदी बस्ती क्षेत्र में चल रहे थे . अगले कुछ हफ्तों के लिए , सरकार , मीडिया और गैर सरकारी संगठन , छोटी ऊम्र के बच्चों कि संख्या पर काफी क्रोधित थे , इनकी ऊम्र 5-6 वर्ष ही थी जिनको बंधन से रिहा कराया गया . इस बचाव अभियान ने दुनिया की आँखें खोल दी , बाल श्रम जैसी बुराई सबसे बड़े लोकतंत्र की नाक के नीचे हो रहा था . आज हर किसी को दिल्ली के कारोबार में अवैध रूप से हजारों कि संख्या में बच्चे काम करते हैं जो कि जरी ( हाथ की कढ़ाई ), चमड़े के बैग बनाने , लाख ( धातु जड़ना ) , कृत्रिम और असली जवाहिरात बनाने जैसे काम करते हैं .
  • 10. गैप उत्तरी अमेरिका के राष्ट्रपती मार्का हंसें ने 28 अक्टूबर को जबाब दिया . " हम कड़ाई से बाल श्रम प्रयोग को प्रतिबन्ध करते हैं . यह हमारे लिए गैर परक्राम्य है - और हम इस आरोप से गहरा संबंध और परेशान . है जैसा कि हमने अतीत में प्रदर्शन किया है , गैप का इतिहास है कि हम ऐसी चुनौतियों को एक शर्त के रूप में स्वीकार करते हैं और हमारा प्रयास इस स्थिति पर कोई अपवाद नहीं होगा 2006 में , Gap इंक ने 23 कारखानों को आचार संहिता के उल्लंघन के कारण व्यापार बन्द करा दिया था . हमने नब्बे 90 लोग दुनिया भर में स्थित है . जिनका कार्य हमारे विक्रेता के आचरण के अनुपालन को सुनिश्चित कराना है . जैसे ही हम ऐसी परिस्थिति से अवगत होते हैं , हम इसके साथ हुए काम के आदेश को रोक देते हैं और उनके उत्पादन को दुकानों से बेचना भी बन्द कर देते हैं . हालाँकि बाल श्रम के निषेध पर सख्त पाबन्दी है इसलिए इसके कारखानों में उल्लंघन की संभावना नही के बराबर है , हमने इस क्षेत्र में अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ एक अति आवश्यक बैठक अपनी नीतियों को पूरजोर तरीक्के से लागू करने के लिए बुलाई है बाल श्रम का प्रयोग कोको पाउडर के उत्पादन में किया जाता है जिसका उपयोग चॉकलेट ( chocolate ) बनाने में किया जाता है . कोको के अर्थशास्त्र ( Economics of cocoa ) को देखें
  • 11. मिल्टन फ्राइडमैन का बाल श्रम का बचाव अर्थशास्त्री और पूंजीवादी मिल्टन फ्राइडमैन ( Milton Friedman ) के अनुसार , औद्योगिक क्रांति से पहले आर्थिक गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी सामान्य बात थी . बच्चे उनके खेतों में काम करते थे या अपने परिवार के लिए काम करते थे . फ्राइडमैन , चिली का चमत्कार ( Miracle of Chile ) जो इस इस वाक्यांश के लेखक और शिकागो विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्रियों की के शिक्षक हैं और शिकागो के लड़के ( Chicago Boys ) के नाम से लोकप्रिय हैं , उन्होंने औद्योगिक क्रांति के बाद बाल श्रम में बढ़ने के बजाय घटने का दावा किया है . वह इसे कुछ पत्रकारों द्वारा निर्दिष्ट आर्थिक सिद्धांत बाजार कट्टरवाद ( Market fundamentalism ) और अनुभवजन्य साक्ष्य . के दोनों सिद्धांत के द्वारा अपने दावे कि पुष्टी किया है . फ्राइडमैन के सिद्धांत के अनुसार , औद्योगिक क्रांति से पहले लगभग सभी बच्चों कृषि क्षेत्र में काम करते थे औद्योगिक क्रांति के दौरान इनमे से कई बच्चे कृषि कार्य से कारखानों में काम करने चले गए . समय बीतने के साथ , वास्तविक मजदूरी बढ़े , माता पिता अपने बच्चों को काम की जगह स्कूल में भेजने में सक्षम हो गए , नतीजतन बल श्रम में कमी आ गई , यह दोनों कानून के पहले और बाद एक समान ही रहा . फ्राइडमैन के सिद्धांत के अनुसार बाल श्रम का अभाव एक विलासिता है जिसे कई गरीब देश वहन नही कर सकते , और इसे रोकने से समग्र आर्थिक विकास प्रभावित होगा अंततः बाल श्रम की आवश्यकता समाज को राहत देने के लिए है . उन्होंने दावा किया . है कि गरीब समाज में बच्चों को उनके परिवारों की आवश्यकता के अनुसार काम पर रखा जाएगा . इसके अलावा , संभवतः परिवार की लागत में वृद्धि हो , जहाँ पब्लिक स्कूल की ब्यवस्था नही हो , माता पिता को अपना महत्व्पूर्ण परिश्रम समय और आमदनी को बच्चों की देख भाल के लिए त्यागना पड़ सकता है .
  • 12.
  • 13. काम करने की कानूनी उम्र ( Legal working age ) निश्चित न्यूनतम आय ( Guaranteed minimum income ) बच्चों के अधिकार के लिए आंदोलन ( Children's rights movement ) बाल श्रम के उन्मूलन पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम ( International Programme on the Elimination of Child Labour ) बाल सैनिक ( Child soldiers ) बाल वेश्यावृत्ति ( Child prostitution ) IREWOC ( IREWOC ) - कामकाजी बच्चों पर अनुसंधान के लिए संस्थान युवा सक्रियता ( Youth activism ) 1888 के लंदन matchgirls का हड़ताल ( London matchgirls strike of 1888 ) The Newsboys का हड़ताल ( The Newsboys Strike ) Swabian बच्चे ( Swabian children ) अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन और अन्य उपाय   : सुरक्षित पानी के स्रोतों से दूर घरों में पानी के वितरण पर अग्रणी परियोजना ( Pilot project on Delivery of water to households far from sources of safe water ) बाल श्रम के सबसे विकृत रूप पर बाल श्रम सम्मेलन ,1999 ( Worst Forms of Child Labour Convention, 1999 ) बाल श्रम के सबसे विकृत रूप पर बाल श्रम सिफ़ारिश ( Worst Forms of Child Labour Recommendation )
  • 14.  
  • 15.  
  • 16.  
  • 17.  
  • 18.  
  • 19.  
  • 20.  
  • 21.  
  • 22.  
  • 23.  
  • 24.