SlideShare ist ein Scribd-Unternehmen logo
1 von 18
प्रकल्प
प्रकल्पPRATHAMESH.G.BANDEKAR
मोहनदास करमचन्द गाांधी
जन्म २ अक्टूबर १८६९
पोरबंदर, काठियावाड़, गुजरात, भारत
मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में)
नई ठदल्ली, भारत
मृत्यु का कारण हत्या
राष्ट्रीयता भारतीय
अन्य नाम महात्मा गान्धी, बापु, गांधीजी
शिक्षा युननवशसषटी कॉशलज, लंदन
प्रशसद्धध कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
राजनैनतक पाटी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
धाशमषक मान्यता ठहन्दू
जीवनसाथी कस्तूरबा गााँधी
बच्चे हररलाल, मणणलाल, रामदास, देवदास
हस्ताक्षर
गुजराती
गुजराती भारत की एक भार्ा है
जो गुजरात प्रान्त अौ र मुंबई में बोली जाती
है। गुजराती साठहत्य भारतीय भार्ाओ के सबसे
अधधक समृद्ध साठहत्य में से है। भारत की
दूसरी भार्ाओ की तरह गुजराती भार्ा का जन्म
संस्कृ त भार्ा से हुआ है। भारत के दूसरे राज्य
एवम ववदेिो में भी गुजराती बोलने वाले लोग
बसते है। जीन में पाककस्तान, अमेररका, यु.के .,
के न्या, शसंगापुर, अौाकिका, ओस्रेलीया मुख्य है।
भारत के राष्ट्रवपता महात्मा गांधी एवम लोखंडी
पुरुर् सरदार वल्लभ भाई पटेल की मातृभार्ा
गुजराती थी। गुजराती बोलने वाले भारत के
दूसरा महानुभावो में पाकीस्तान के राष्ट्रवपता
महंमद अली जीणा, महवर्ष दयानंद सरस्वती,
मोरारजी देसाई, नरेन्र मोदी, धीरु भाई अंबानी
भी साशमल है।
गुजराती ठहन्दी गुजराती ठहन्दी गुजराती ठहन्दी
હું मैं મેં मैंने મને मुझे
આપણે, અમે हम આપણે, અમે हमने
આપણને,
અમને हमें
તું तू તેં तूने તને तुझे
તમે तुम તમે तुमने તમને तुम्हें
આપ आप આપે आपने આપને आपको
આ यह, ये આણે इसने, इन्होंने આને इस्स, इन्हें
તે वह તેણે उसने તેને उस्से
તેઓ वे તેઓએ, તેમણે उन्होंने તેઓન, તેમને उन्हें
गुजराती भार्ा
गुजरात (गुजराती:ગજરાત) पश्चचमी भारत में श्स्थत
एक राज्य है। इसकी उत्तरी-पश्चचमी सीमा जो
अन्तराषष्ट्रीय सीमा भी है, पाककस्तान से लगी
है। राजस्थान और मध्य प्रदेि इसके क्रमिः उत्तर एवं
उत्तर-पूवष में श्स्थत राज्य हैं। महाराष्ट्र इसके दक्षक्षण में
है। अरब सागर इसकी पश्चचमी-दक्षक्षणी सीमा बनाता
है। इसकी दक्षक्षणी सीमा पर दादर एवं नगर-हवेली हैं।
इस राज्य की राजधानी गांधीनगर है। गांधीनगर,
राज्य के प्रमुख व्यवसानयक के न्र अहमदाबाद के
समीप श्स्थत है। गुजरात का क्षेत्रफल १,९६,०७७
ककलोमीटर है।
गुजरात, भारत का अत्यंत महत्वपूणष राज्य है। कच्छ,
स राष्ट्र, काठियावाड, हालार, पांचाल, गोठहलवाड,
झालावाड और गुजरात उसके प्रादेशिक सांस्कृ नतक अंग
हैं। इनकी लोक संस्कृ नत और साठहत्य का अनुबन्ध
राजस्थान, शसंध और पंजाब, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेि
के साथ है। वविाल सागर तट वाले इस राज्य में
इनतहास युग के आरम्भ होने से पूवष ही अनेक ववदेिी
जानतयााँ थल और समुर मागष से आकर स्थायी रूप से
बसी हुई हैं। इसके उपरांत गुजरात में अट्िाइस
आठदवासी जानतयां हैं। जन-समाज के ऐसे वैववध्य के
कारण इस प्रदेि को भााँनत-भााँनत की लोक संस्कृ नतयों
का लाभ शमला है।
गुजरात
GUJARAT-
500 या इससे ज़्यादा जनसंख्या वाले लगभग
सभी गााँवों में सात से ग्यारह वर्ष के सभी बच्चों
के शलए प्राथशमक पाििालाएाँ खोली जा चुकी हैं।
आठदवासी बच्चों को कला और शिल्प की शिक्षा
देने के शलए वविेर् ववद्यालय चलाए जाते हैं।
यहााँ अनेक माध्यशमक और उच्चतर ववद्यालयों
के साथ-साथ न ववचवववद्यालय और उच्च शिक्षा
के शलए बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान हैं।
अशभयांत्रत्रकी महाववद्यालयों और तकनीकी
ववद्यालयों द्वारा तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई
जाती है। िोध संस्थानों में अहमदाबाद में
क़िश़्िकल ररसचष लेबोरेटरी अहमदाबाद टेक्सटाइल
इंडस्री़ि ररसचष एिोशसएिन, सेि भोलाभाई
जेशसंगभाई इंश्स्टट्यूट ऑ़ि लननिंग ऐंड ररसचष, द
इंडडयन इंश्स्टट्यूट ऑ़ि मैनेजमेंट, द नेिनल
इंश्स्टट्यूट ऑ़ि डड़िाइन और द सरदार पटेल
इंश्स्टट्यूट ऑ़ि इकोनॉशमक ऐंड सोिल ररसचष,
वडोदरा में ओररएंटल इंश्स्टट्यूट तथा भावनगर में
सेंरल साल्ट ऐंड मॅरीन के शमकल ररसचष इंश्स्टट्यूट
िाशमल हैं।
पतंग महोत्सव के साथ ही गुजरात में एक साल में लगभग 24 बड़े मेलों और त्योहारों का
द र िुरू हो जाता है। महोत्सव का मुख्य उद्देचय गुजरात की कला-संस्कृ नत का पूरे ववचव
में प्रचार-प्रसार करना है। अहमदाबाद में होने वाले पतंग महोत्सव में भारत के आि राज्यों
से लगभग 120 पतंगबाज ठहस्सा लेंगे और साथ 74 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज भी यहां
अपनी कला का प्रदिषन करेंगे। इस महोत्सव के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंर मोदी
कहते हैं कक गुजरात में मनाए जाने वाले त्योहार खासत र से उत्तरायण और नवरात्रत्र जैसे
पवष के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेि ठदया जाता है। ये पवष देि की
संस्कृ नत की एकता का प्रतीक हैं। पतंग महोत्सव मकर संक्रांनत के उपलक्ष्य में प्रनतवर्ष
आयोश्जत ककया जाता है।अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की 11 जनवरी को यहां साबरमती
नदी के ककनारे रंगारंग िुरुआत हुई। राज्यपाल कमला बेनीवाल ने इस आयोजन के शलए
मुख्यमंत्री नरेंर मोदी की प्रिंसा की। पांच ठदनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देि के
आि राज्यों से आए 100 पतंगबाजों और शसंगापुर, ऑश्स्रया, ऑस्रेशलया और श्स्वट्जरलैंड
समेत 23 देिों से आए 74 ववदेिी पतंगबाजों ने ठहस्सा शलया है। मुख्यमंत्री मोदी ने
राज्यपाल सुश्री बेनीवाल की उपश्स्थनत में बुधवार को इस 22वें पतंग महोत्सव का
उद्घाटन ककया। टूररज्म कॉरपोरेिन ऑफ गुजरात शलशमटेड की ओर से इंडडया गेट में
पतंग महोत्सव का आयोजन ककया गया। इस महोत्सव में न शसफष भारत से, बश्ल्क पूरे
ववचव से लगभग 30 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाजों ने भाग शलया। इस द रान इंडडया गेट का
हरा-भरा लॉन और आसमान जैसे रंग-त्रबरंगी बड़ी नततशलयों सरीखी पतंगों से भर गया।
पतंग िो में हर आकार और आकृ नत की रंग-त्रबरंगी पतंगे उड़ाई गईं श्जन्हे इंडडया गेट के
आसमान पर उड़ते देखना अपनेआप में एक व्योमहर्षक म का था।
गुजरात में पांच ठदवसीय पतंग महोत्सव
रास या रशसया बृजभूशम का लोकनृत्य है, श्जसमें वसंतोत्सव, होली तथा राधा और कृ ष्ट्ण की प्रेम कथा का
वणषन होता है। रास अनेक प्रकर का होता है। यह उस रत को िुरु होनत है जब कक्रिना अपनी बान्सुरर
बजानत है। उस रत कक्रिना आप्नी गोवपयोन कय सथ बासुरर बजाती है। यह नाछ विन्धवन मै पायी जती है।
डांडडया रास नृत्य वहााँ रास के कई रूप हैं, लेककन गुजरात में नवरात्रत्र के द रान प्रदिषन " डांडडया रास ",
सबसे लोकवप्रय रूप है। रास के अन्य रूपों के वल एक बड़ी छड़ी प्रयोग ककया जाता है जहां राजस्थान से डांग
लीला और उत्तर भारत से " रासा लीला " में िाशमल हैं। रास लीला और डांडडया रास के समान हैं। कु छ भी
रास के एक फामष के रूप में " गरबा ", अथाषत् " रास गरबा " पर ववचार करें। डांडडया रास पुरुर्ों और
मठहलाओं में अपने अपने हाथ में लािी के साथ, दो हलकों में नृत्य। पुराने समय में रास ढोल की शसफष हरा
पयाषप्त था, बहुत गायन िाशमल नहीं ककया। " डांडडया " या लािी, के बारे में १८ " लंबे होते हैं। वे
डांडडया पर कम कर रहे हैं जब कु छ समय वे एक चार हरा लय में, आम त र पर शसफष एक दाठहने हाथ में
का उपयोग करेगा, हालांकक प्रत्येक नतषकी, दो रखती है, ववपरीत ठदिा में धचपक जाती मारा एक ही
समय, एक अच्छा ध्वनन का ननमाषण। एक चक्र दक्षक्षणावतष चला जाता है और एक और काउंटर दक्षक्षणावतष।
पश्चचम में, लोगों को पूरा हलकों फामष नहीं है, लेककन बजाय अक्सर पंश्क्तयों के रूप में। हमेिा दुगाष के
सम्मान में प्रदिषन ककया गया है जो भश्क्त गरबा नृत्य, के रूप में मूल, इस नृत्य को वास्तव में देवी और
मठहर्ासुर, पराक्रमी राक्षस राजा के बीच एक नकली लड़ाई का मंचन होता है और "तलवार नृत्य " उपनाम
है। नृत्य के द रान नतषककयों चक्कर और ववशभन्न लय के साथ संगीत की धुन पर एक जठटल, नृत्य ढंग से
अपने पैर और हधथयारों की चाल। ढोल ऐसे ढोलक, तबला और दूसरों के रूप में पूरक टक्कर उपकरण के
रूप में भी प्रयोग ककया जाता है। नृत्य की छड़ें दुगाष की तलवार का प्रनतननधधत्व करते हैं। मठहलाओं के इस
तरह के दपषण का काम है और भारी गहने के साथ चमकदार रंगीन कढाई चोली, घाघरा (पारंपररक पोिाक)
के रूप में पारंपररक कपड़े पहनते हैं। पुरुर्ों वविेर् पगड़ी और पहनते हैं, लेककन यह क्षेत्रीय स्तर शभन्न होता
है। डांडडया उत्सव के एक भाग के रूप में, यह बाद ककया जाता है, जबकक गरबा, देवी के सम्मान में भश्क्त
प्रदिषन के रूप में आरती (पूजा अनुष्ट्िान) से पहले ककया जाता है।
डंडडया रास
गरबा गुजरात का प्रशसद्ध लोकनृत्य है। यह नाम संस्कृ त के गभष-द्वीप से है। गरबा
गुजरात, राजस्थान और मालवा प्रदेिों में प्रचशलत एक लोकनृत्य श्जसका मूल उद्गम गुजरात है।
आजकल इसे आधुननक नृत्यकला में स्थान प्राप्त हो गया है। इस रूप में उसका कु छ पररष्ट्कार हुआ है
कफर भी उसका लोकनृत्य का तत्व अक्षुण्ण है।
आरंभ में देवी के ननकट सनछर घट में दीप ले जाने के क्रम में यह नृत्य होता था। इस प्रकार यह घट
दीपगभष कहलाता था। वणषलोप से यही िब्द गरबा बन गया। आजकल गुजरात में नवरात्रों के ठदनों में
लड़ककयााँ कच्चे शमट्टी के सनछर घड़े को फू लपवत्तयों से सजाकर उसके चारों ओर नृत्य करती हैं।
गरबा स भाग्य का प्रतीक माना जाता है और अश्चवन मास की नवरात्रों को गरबा नृत्योत्सव के रूप में
मनाया जाता है। नवरात्रों की पहली रात्रत्र को गरबा की स्थापना होती है। कफर उसमें चार ज्योनतयााँ
प्रज्वशलत की जाती हें। कफर उसके चारों ओर ताली बजाती फे रे लगाती हैं।
गरबा नृत्य में ताली, चुटकी, खंजरी, डंडा, मंजीरा आठद का ताल देने के शलए प्रयोग होता हैं तथा
श्स्त्रयााँ दो अथवा चार के समूह में शमलकर ववशभन्न प्रकार से आवतषन करती हैं और देवी के गीत
अथवा कृ ष्ट्णलीला संबंधी गीत गाती हैं। िाक्त-िैव समाज के ये गीत गरबा और वैष्ट्णव अथाषत ् राधा
कृ ष्ट्ण के वणषनवाले गीत गरबा कहे जाते हैं।आधुननक गरबा/ डांडडया रास से प्रभावीत एक नृत्य है श्जसे
परंपरागत पुरर्ों तथा मठहलाओं द्वारा ककया जाता है। इन दोनों नृत्यों के ववलय से आज जो उच्च
उजा जष नृत्य का गिन हुआ है, उसे हम आज देख रहे है। आम त र पर पुरुर् और मठहलाये रंगीन वेि-
भूर्ा पहने हुए गरबा और डांडडया का प्रदिषन करते हैं। लडककयााँ चननया-चोली पहनती हैं और साथ मे
ववववध प्रकार के आभूर्ण पहनती हैं, तथा लडके गुजराती के डडया पहन कर शसर पर पगडी बांधते हैं।
प्राचीन काल मे लोग गरबा करते समय शसफष दो ताली बजाते थे, लेककन आज आधुननक गरबा में नई
तरह की िैशलयों का उपयोग होता है, श्जसमें नृत्यकार दो ताली, छः ताली, आि ताली, दस ताली,
बारह ताली, सोलह ताशलयााँ बजा कर खेलते हैं। गरबा नृत्य शसफष नवरात्री के त्य हार में ही नहीं ककया
जाता है बश्ल्क िादी के महोत्सव और अन्य खुिी के अवसरों पर भी ककया जाता है।
गरबा
गुजराती खाना
उंधधयू खमन ढोकला
खांडवीफाफडाजलेबी
POWERPOINT ON GUJARAT

Weitere ähnliche Inhalte

Was ist angesagt?

Manipur-Jewel_Of_India[360][1].pptx
Manipur-Jewel_Of_India[360][1].pptxManipur-Jewel_Of_India[360][1].pptx
Manipur-Jewel_Of_India[360][1].pptxDivyWadhwani
 
Maharashtra State presentation at NHRC
Maharashtra State presentation at NHRCMaharashtra State presentation at NHRC
Maharashtra State presentation at NHRCSourabh Ubale
 
Folk dance of chhattisgarh
Folk dance of chhattisgarhFolk dance of chhattisgarh
Folk dance of chhattisgarhRuchirVakil
 
Assam cultuer and heritage
Assam cultuer and heritageAssam cultuer and heritage
Assam cultuer and heritageAGAMRITULPATWA
 
Dance forms of chhattisgarh
Dance forms of chhattisgarhDance forms of chhattisgarh
Dance forms of chhattisgarhKuldeep Singh
 
Bhartiya kala project
Bhartiya kala projectBhartiya kala project
Bhartiya kala projectDhwaniRaman
 
Sangyaa ppt, संज्ञा की परिभाषा एवंं परिचय
Sangyaa ppt, संज्ञा की परिभाषा एवंं परिचय Sangyaa ppt, संज्ञा की परिभाषा एवंं परिचय
Sangyaa ppt, संज्ञा की परिभाषा एवंं परिचय VidhulikaShrivastava
 
Hindi Project - Alankar
Hindi Project - AlankarHindi Project - Alankar
Hindi Project - Alankardahiyamohit
 
Geographical Status / Environment Of Odisha And Maharashtra | Art Integrated ...
Geographical Status / Environment Of Odisha And Maharashtra | Art Integrated ...Geographical Status / Environment Of Odisha And Maharashtra | Art Integrated ...
Geographical Status / Environment Of Odisha And Maharashtra | Art Integrated ...PritamPriyambadSahoo
 
ज्वालामुखी
ज्वालामुखीज्वालामुखी
ज्वालामुखीpraveen singh
 
Chhattisgarh sanskritik
Chhattisgarh sanskritikChhattisgarh sanskritik
Chhattisgarh sanskritikRuchirVakil
 
हिंदी व्याकरण- क्रिया
हिंदी व्याकरण- क्रियाहिंदी व्याकरण- क्रिया
हिंदी व्याकरण- क्रियाPankaj Gupta
 
खनिज और शक्ति संसाधन ppt.pptx
खनिज और शक्ति संसाधन ppt.pptxखनिज और शक्ति संसाधन ppt.pptx
खनिज और शक्ति संसाधन ppt.pptxAkhilesh bhura
 
Harivansh Rai Bachan in hindi
Harivansh Rai Bachan in hindiHarivansh Rai Bachan in hindi
Harivansh Rai Bachan in hindiRamki M
 

Was ist angesagt? (20)

Manipur-Jewel_Of_India[360][1].pptx
Manipur-Jewel_Of_India[360][1].pptxManipur-Jewel_Of_India[360][1].pptx
Manipur-Jewel_Of_India[360][1].pptx
 
Maharashtra State presentation at NHRC
Maharashtra State presentation at NHRCMaharashtra State presentation at NHRC
Maharashtra State presentation at NHRC
 
Folk dance of chhattisgarh
Folk dance of chhattisgarhFolk dance of chhattisgarh
Folk dance of chhattisgarh
 
Assam cultuer and heritage
Assam cultuer and heritageAssam cultuer and heritage
Assam cultuer and heritage
 
Dance forms of chhattisgarh
Dance forms of chhattisgarhDance forms of chhattisgarh
Dance forms of chhattisgarh
 
Bhartiya kala project
Bhartiya kala projectBhartiya kala project
Bhartiya kala project
 
ARTS FORMS OF KERALA
ARTS FORMS OF KERALAARTS FORMS OF KERALA
ARTS FORMS OF KERALA
 
Sangyaa ppt, संज्ञा की परिभाषा एवंं परिचय
Sangyaa ppt, संज्ञा की परिभाषा एवंं परिचय Sangyaa ppt, संज्ञा की परिभाषा एवंं परिचय
Sangyaa ppt, संज्ञा की परिभाषा एवंं परिचय
 
रस
रसरस
रस
 
Hindi Project - Alankar
Hindi Project - AlankarHindi Project - Alankar
Hindi Project - Alankar
 
Geographical Status / Environment Of Odisha And Maharashtra | Art Integrated ...
Geographical Status / Environment Of Odisha And Maharashtra | Art Integrated ...Geographical Status / Environment Of Odisha And Maharashtra | Art Integrated ...
Geographical Status / Environment Of Odisha And Maharashtra | Art Integrated ...
 
ज्वालामुखी
ज्वालामुखीज्वालामुखी
ज्वालामुखी
 
Chhattisgarh sanskritik
Chhattisgarh sanskritikChhattisgarh sanskritik
Chhattisgarh sanskritik
 
Kerela
KerelaKerela
Kerela
 
PPT ON SIKKIM in hindi
PPT ON SIKKIM in hindiPPT ON SIKKIM in hindi
PPT ON SIKKIM in hindi
 
alankar
alankaralankar
alankar
 
हिंदी व्याकरण- क्रिया
हिंदी व्याकरण- क्रियाहिंदी व्याकरण- क्रिया
हिंदी व्याकरण- क्रिया
 
खनिज और शक्ति संसाधन ppt.pptx
खनिज और शक्ति संसाधन ppt.pptxखनिज और शक्ति संसाधन ppt.pptx
खनिज और शक्ति संसाधन ppt.pptx
 
Tribes
TribesTribes
Tribes
 
Harivansh Rai Bachan in hindi
Harivansh Rai Bachan in hindiHarivansh Rai Bachan in hindi
Harivansh Rai Bachan in hindi
 

Andere mochten auch

SPACE CRAFTS OF LATEST TECHNOLOGY
SPACE CRAFTS OF LATEST TECHNOLOGYSPACE CRAFTS OF LATEST TECHNOLOGY
SPACE CRAFTS OF LATEST TECHNOLOGYprathamesh bandekar
 
HISTORY OF COMPUTERS BY PRATHAMESH.G. BANDEKAR
HISTORY OF COMPUTERS BY PRATHAMESH.G. BANDEKARHISTORY OF COMPUTERS BY PRATHAMESH.G. BANDEKAR
HISTORY OF COMPUTERS BY PRATHAMESH.G. BANDEKARprathamesh bandekar
 
Iniciativa del Senador Luis Humberto Fernández sobre coaliciones entre indepe...
Iniciativa del Senador Luis Humberto Fernández sobre coaliciones entre indepe...Iniciativa del Senador Luis Humberto Fernández sobre coaliciones entre indepe...
Iniciativa del Senador Luis Humberto Fernández sobre coaliciones entre indepe...Senadores PRD
 
Log Engineering: Towards Systematic Log Mining to Support the Development of ...
Log Engineering: Towards Systematic Log Mining to Support the Development of ...Log Engineering: Towards Systematic Log Mining to Support the Development of ...
Log Engineering: Towards Systematic Log Mining to Support the Development of ...SAIL_QU
 
Medios publicitarios
Medios publicitarios Medios publicitarios
Medios publicitarios Giarline
 
Proyecto de sociologia
Proyecto de sociologiaProyecto de sociologia
Proyecto de sociologiaruth Apellidos
 
Case History Carlo Cairoli
Case History Carlo CairoliCase History Carlo Cairoli
Case History Carlo CairoliCarlo Cairoli
 
Large-Scale Empirical Studies of Mobile Apps
Large-Scale Empirical Studies of Mobile AppsLarge-Scale Empirical Studies of Mobile Apps
Large-Scale Empirical Studies of Mobile AppsSAIL_QU
 
Modeling the Performance of Ultra-Large-Scale Systems Using Layered Simulations
Modeling the Performance of Ultra-Large-Scale Systems Using Layered SimulationsModeling the Performance of Ultra-Large-Scale Systems Using Layered Simulations
Modeling the Performance of Ultra-Large-Scale Systems Using Layered SimulationsSAIL_QU
 
Powering of bangladesh- Vision 2021
Powering of bangladesh- Vision 2021Powering of bangladesh- Vision 2021
Powering of bangladesh- Vision 2021Mukhlasur Rahman
 
Empircal Studies of Performance Bugs & Performance Analysis Approaches for La...
Empircal Studies of Performance Bugs & Performance Analysis Approaches for La...Empircal Studies of Performance Bugs & Performance Analysis Approaches for La...
Empircal Studies of Performance Bugs & Performance Analysis Approaches for La...SAIL_QU
 
An Industrial Case Study on the Automated Detection of Performance Regression...
An Industrial Case Study on the Automated Detection of Performance Regression...An Industrial Case Study on the Automated Detection of Performance Regression...
An Industrial Case Study on the Automated Detection of Performance Regression...SAIL_QU
 

Andere mochten auch (18)

SPACE CRAFTS OF LATEST TECHNOLOGY
SPACE CRAFTS OF LATEST TECHNOLOGYSPACE CRAFTS OF LATEST TECHNOLOGY
SPACE CRAFTS OF LATEST TECHNOLOGY
 
HISTORY OF COMPUTERS BY PRATHAMESH.G. BANDEKAR
HISTORY OF COMPUTERS BY PRATHAMESH.G. BANDEKARHISTORY OF COMPUTERS BY PRATHAMESH.G. BANDEKAR
HISTORY OF COMPUTERS BY PRATHAMESH.G. BANDEKAR
 
DIWALI
DIWALIDIWALI
DIWALI
 
Guidance to parents
Guidance to parentsGuidance to parents
Guidance to parents
 
Gujarat
GujaratGujarat
Gujarat
 
Anfang
AnfangAnfang
Anfang
 
Pmi innovative mf
Pmi innovative  mfPmi innovative  mf
Pmi innovative mf
 
Guitarchords
GuitarchordsGuitarchords
Guitarchords
 
Iniciativa del Senador Luis Humberto Fernández sobre coaliciones entre indepe...
Iniciativa del Senador Luis Humberto Fernández sobre coaliciones entre indepe...Iniciativa del Senador Luis Humberto Fernández sobre coaliciones entre indepe...
Iniciativa del Senador Luis Humberto Fernández sobre coaliciones entre indepe...
 
Log Engineering: Towards Systematic Log Mining to Support the Development of ...
Log Engineering: Towards Systematic Log Mining to Support the Development of ...Log Engineering: Towards Systematic Log Mining to Support the Development of ...
Log Engineering: Towards Systematic Log Mining to Support the Development of ...
 
Medios publicitarios
Medios publicitarios Medios publicitarios
Medios publicitarios
 
Proyecto de sociologia
Proyecto de sociologiaProyecto de sociologia
Proyecto de sociologia
 
Case History Carlo Cairoli
Case History Carlo CairoliCase History Carlo Cairoli
Case History Carlo Cairoli
 
Large-Scale Empirical Studies of Mobile Apps
Large-Scale Empirical Studies of Mobile AppsLarge-Scale Empirical Studies of Mobile Apps
Large-Scale Empirical Studies of Mobile Apps
 
Modeling the Performance of Ultra-Large-Scale Systems Using Layered Simulations
Modeling the Performance of Ultra-Large-Scale Systems Using Layered SimulationsModeling the Performance of Ultra-Large-Scale Systems Using Layered Simulations
Modeling the Performance of Ultra-Large-Scale Systems Using Layered Simulations
 
Powering of bangladesh- Vision 2021
Powering of bangladesh- Vision 2021Powering of bangladesh- Vision 2021
Powering of bangladesh- Vision 2021
 
Empircal Studies of Performance Bugs & Performance Analysis Approaches for La...
Empircal Studies of Performance Bugs & Performance Analysis Approaches for La...Empircal Studies of Performance Bugs & Performance Analysis Approaches for La...
Empircal Studies of Performance Bugs & Performance Analysis Approaches for La...
 
An Industrial Case Study on the Automated Detection of Performance Regression...
An Industrial Case Study on the Automated Detection of Performance Regression...An Industrial Case Study on the Automated Detection of Performance Regression...
An Industrial Case Study on the Automated Detection of Performance Regression...
 

Ähnlich wie POWERPOINT ON GUJARAT

Cultural of Assam and Rajasthan
Cultural of Assam and Rajasthan Cultural of Assam and Rajasthan
Cultural of Assam and Rajasthan NadeemKhan666858
 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami) 2021
श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami) 2021श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami) 2021
श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami) 2021Gunjan Verma
 
ek kutta or ek maina
ek kutta or ek mainaek kutta or ek maina
ek kutta or ek mainaPurav77
 
CHSL (Musical Instrument) Class for government exam5.pdf
CHSL (Musical Instrument) Class for government exam5.pdfCHSL (Musical Instrument) Class for government exam5.pdf
CHSL (Musical Instrument) Class for government exam5.pdfAdityaSharma328142
 
Lok kala लोक कला.pptx
Lok kala लोक कला.pptxLok kala लोक कला.pptx
Lok kala लोक कला.pptxNamitaSahare
 
रविंदर नाथ ठाकुर PPT
रविंदर नाथ ठाकुर   PPTरविंदर नाथ ठाकुर   PPT
रविंदर नाथ ठाकुर PPTDSZHSGHDSYGSBH
 
होली 2024: भारत के विभिन्न राज्यों में होली के अनोखे रीति-रिवाज.pdf
होली 2024: भारत के विभिन्न राज्यों में होली के अनोखे रीति-रिवाज.pdfहोली 2024: भारत के विभिन्न राज्यों में होली के अनोखे रीति-रिवाज.pdf
होली 2024: भारत के विभिन्न राज्यों में होली के अनोखे रीति-रिवाज.pdfzoopindiaa
 
Gadauli Dham Brochure
Gadauli Dham BrochureGadauli Dham Brochure
Gadauli Dham BrochureGyan Pandey
 
क्या ऋग्वेद की सरस्वती नदी घग्गर थी?
क्या ऋग्वेद की सरस्वती नदी घग्गर थी?क्या ऋग्वेद की सरस्वती नदी घग्गर थी?
क्या ऋग्वेद की सरस्वती नदी घग्गर थी?Bharat Jhunjhunwala
 
udaipur rajasthan
udaipur rajasthan udaipur rajasthan
udaipur rajasthan Abvp2
 
Town planning and Narad shilpashastra-a
Town planning and Narad shilpashastra-aTown planning and Narad shilpashastra-a
Town planning and Narad shilpashastra-aAshok Nene
 
अनेकता में एकता.pptx
अनेकता में एकता.pptxअनेकता में एकता.pptx
अनेकता में एकता.pptxParthKushwaha3
 
वह जन्मभूमि मेरी
वह जन्मभूमि मेरीवह जन्मभूमि मेरी
वह जन्मभूमि मेरीHindijyan
 
वसंत पंचमी
वसंत पंचमीवसंत पंचमी
वसंत पंचमीDrSunita Pamnani
 
Upanishad Ganga press note hindi
Upanishad Ganga press note hindiUpanishad Ganga press note hindi
Upanishad Ganga press note hindiUrvin
 

Ähnlich wie POWERPOINT ON GUJARAT (20)

Cultural of Assam and Rajasthan
Cultural of Assam and Rajasthan Cultural of Assam and Rajasthan
Cultural of Assam and Rajasthan
 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami) 2021
श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami) 2021श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami) 2021
श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami) 2021
 
ek kutta or ek maina
ek kutta or ek mainaek kutta or ek maina
ek kutta or ek maina
 
CHSL (Musical Instrument) Class for government exam5.pdf
CHSL (Musical Instrument) Class for government exam5.pdfCHSL (Musical Instrument) Class for government exam5.pdf
CHSL (Musical Instrument) Class for government exam5.pdf
 
Culture of rajasthan
Culture of rajasthanCulture of rajasthan
Culture of rajasthan
 
INDIAN CULTURE
INDIAN CULTURE  INDIAN CULTURE
INDIAN CULTURE
 
Lok kala लोक कला.pptx
Lok kala लोक कला.pptxLok kala लोक कला.pptx
Lok kala लोक कला.pptx
 
रविंदर नाथ ठाकुर PPT
रविंदर नाथ ठाकुर   PPTरविंदर नाथ ठाकुर   PPT
रविंदर नाथ ठाकुर PPT
 
Dushera
DusheraDushera
Dushera
 
होली 2024: भारत के विभिन्न राज्यों में होली के अनोखे रीति-रिवाज.pdf
होली 2024: भारत के विभिन्न राज्यों में होली के अनोखे रीति-रिवाज.pdfहोली 2024: भारत के विभिन्न राज्यों में होली के अनोखे रीति-रिवाज.pdf
होली 2024: भारत के विभिन्न राज्यों में होली के अनोखे रीति-रिवाज.pdf
 
Hindi Project.pptx
Hindi Project.pptxHindi Project.pptx
Hindi Project.pptx
 
Gadauli Dham Brochure
Gadauli Dham BrochureGadauli Dham Brochure
Gadauli Dham Brochure
 
क्या ऋग्वेद की सरस्वती नदी घग्गर थी?
क्या ऋग्वेद की सरस्वती नदी घग्गर थी?क्या ऋग्वेद की सरस्वती नदी घग्गर थी?
क्या ऋग्वेद की सरस्वती नदी घग्गर थी?
 
udaipur rajasthan
udaipur rajasthan udaipur rajasthan
udaipur rajasthan
 
Town planning and Narad shilpashastra-a
Town planning and Narad shilpashastra-aTown planning and Narad shilpashastra-a
Town planning and Narad shilpashastra-a
 
अनेकता में एकता.pptx
अनेकता में एकता.pptxअनेकता में एकता.pptx
अनेकता में एकता.pptx
 
वह जन्मभूमि मेरी
वह जन्मभूमि मेरीवह जन्मभूमि मेरी
वह जन्मभूमि मेरी
 
वसंत पंचमी
वसंत पंचमीवसंत पंचमी
वसंत पंचमी
 
Upanishad Ganga press note hindi
Upanishad Ganga press note hindiUpanishad Ganga press note hindi
Upanishad Ganga press note hindi
 
KochaisaMonology.pdf
KochaisaMonology.pdfKochaisaMonology.pdf
KochaisaMonology.pdf
 

Kürzlich hochgeladen

Kabir Ke 10 Dohe in Hindi with meaning
Kabir Ke 10 Dohe in Hindi with meaningKabir Ke 10 Dohe in Hindi with meaning
Kabir Ke 10 Dohe in Hindi with meaningDr. Mulla Adam Ali
 
बाल साहित्य: इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?
बाल साहित्य: इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?बाल साहित्य: इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?
बाल साहित्य: इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?Dr. Mulla Adam Ali
 
Email Marketing Kya Hai aur benefits of email marketing
Email Marketing Kya Hai aur benefits of email marketingEmail Marketing Kya Hai aur benefits of email marketing
Email Marketing Kya Hai aur benefits of email marketingDigital Azadi
 
knowledge and curriculum Syllabus for B.Ed
knowledge and curriculum Syllabus for B.Edknowledge and curriculum Syllabus for B.Ed
knowledge and curriculum Syllabus for B.Edsadabaharkahaniyan
 
ali garh movement part2.pptx THIS movement by sir syed ahmad khan who started...
ali garh movement part2.pptx THIS movement by sir syed ahmad khan who started...ali garh movement part2.pptx THIS movement by sir syed ahmad khan who started...
ali garh movement part2.pptx THIS movement by sir syed ahmad khan who started...lodhisaajjda
 
2011 Census of India - complete information.pptx
2011 Census of India - complete information.pptx2011 Census of India - complete information.pptx
2011 Census of India - complete information.pptxRAHULSIRreasoningvlo
 

Kürzlich hochgeladen (6)

Kabir Ke 10 Dohe in Hindi with meaning
Kabir Ke 10 Dohe in Hindi with meaningKabir Ke 10 Dohe in Hindi with meaning
Kabir Ke 10 Dohe in Hindi with meaning
 
बाल साहित्य: इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?
बाल साहित्य: इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?बाल साहित्य: इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?
बाल साहित्य: इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?
 
Email Marketing Kya Hai aur benefits of email marketing
Email Marketing Kya Hai aur benefits of email marketingEmail Marketing Kya Hai aur benefits of email marketing
Email Marketing Kya Hai aur benefits of email marketing
 
knowledge and curriculum Syllabus for B.Ed
knowledge and curriculum Syllabus for B.Edknowledge and curriculum Syllabus for B.Ed
knowledge and curriculum Syllabus for B.Ed
 
ali garh movement part2.pptx THIS movement by sir syed ahmad khan who started...
ali garh movement part2.pptx THIS movement by sir syed ahmad khan who started...ali garh movement part2.pptx THIS movement by sir syed ahmad khan who started...
ali garh movement part2.pptx THIS movement by sir syed ahmad khan who started...
 
2011 Census of India - complete information.pptx
2011 Census of India - complete information.pptx2011 Census of India - complete information.pptx
2011 Census of India - complete information.pptx
 

POWERPOINT ON GUJARAT

  • 3.
  • 4. मोहनदास करमचन्द गाांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर, काठियावाड़, गुजरात, भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई ठदल्ली, भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम महात्मा गान्धी, बापु, गांधीजी शिक्षा युननवशसषटी कॉशलज, लंदन प्रशसद्धध कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम राजनैनतक पाटी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस धाशमषक मान्यता ठहन्दू जीवनसाथी कस्तूरबा गााँधी बच्चे हररलाल, मणणलाल, रामदास, देवदास हस्ताक्षर
  • 6. गुजराती भारत की एक भार्ा है जो गुजरात प्रान्त अौ र मुंबई में बोली जाती है। गुजराती साठहत्य भारतीय भार्ाओ के सबसे अधधक समृद्ध साठहत्य में से है। भारत की दूसरी भार्ाओ की तरह गुजराती भार्ा का जन्म संस्कृ त भार्ा से हुआ है। भारत के दूसरे राज्य एवम ववदेिो में भी गुजराती बोलने वाले लोग बसते है। जीन में पाककस्तान, अमेररका, यु.के ., के न्या, शसंगापुर, अौाकिका, ओस्रेलीया मुख्य है। भारत के राष्ट्रवपता महात्मा गांधी एवम लोखंडी पुरुर् सरदार वल्लभ भाई पटेल की मातृभार्ा गुजराती थी। गुजराती बोलने वाले भारत के दूसरा महानुभावो में पाकीस्तान के राष्ट्रवपता महंमद अली जीणा, महवर्ष दयानंद सरस्वती, मोरारजी देसाई, नरेन्र मोदी, धीरु भाई अंबानी भी साशमल है।
  • 7. गुजराती ठहन्दी गुजराती ठहन्दी गुजराती ठहन्दी હું मैं મેં मैंने મને मुझे આપણે, અમે हम આપણે, અમે हमने આપણને, અમને हमें તું तू તેં तूने તને तुझे તમે तुम તમે तुमने તમને तुम्हें આપ आप આપે आपने આપને आपको આ यह, ये આણે इसने, इन्होंने આને इस्स, इन्हें તે वह તેણે उसने તેને उस्से તેઓ वे તેઓએ, તેમણે उन्होंने તેઓન, તેમને उन्हें गुजराती भार्ा
  • 8. गुजरात (गुजराती:ગજરાત) पश्चचमी भारत में श्स्थत एक राज्य है। इसकी उत्तरी-पश्चचमी सीमा जो अन्तराषष्ट्रीय सीमा भी है, पाककस्तान से लगी है। राजस्थान और मध्य प्रदेि इसके क्रमिः उत्तर एवं उत्तर-पूवष में श्स्थत राज्य हैं। महाराष्ट्र इसके दक्षक्षण में है। अरब सागर इसकी पश्चचमी-दक्षक्षणी सीमा बनाता है। इसकी दक्षक्षणी सीमा पर दादर एवं नगर-हवेली हैं। इस राज्य की राजधानी गांधीनगर है। गांधीनगर, राज्य के प्रमुख व्यवसानयक के न्र अहमदाबाद के समीप श्स्थत है। गुजरात का क्षेत्रफल १,९६,०७७ ककलोमीटर है। गुजरात, भारत का अत्यंत महत्वपूणष राज्य है। कच्छ, स राष्ट्र, काठियावाड, हालार, पांचाल, गोठहलवाड, झालावाड और गुजरात उसके प्रादेशिक सांस्कृ नतक अंग हैं। इनकी लोक संस्कृ नत और साठहत्य का अनुबन्ध राजस्थान, शसंध और पंजाब, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेि के साथ है। वविाल सागर तट वाले इस राज्य में इनतहास युग के आरम्भ होने से पूवष ही अनेक ववदेिी जानतयााँ थल और समुर मागष से आकर स्थायी रूप से बसी हुई हैं। इसके उपरांत गुजरात में अट्िाइस आठदवासी जानतयां हैं। जन-समाज के ऐसे वैववध्य के कारण इस प्रदेि को भााँनत-भााँनत की लोक संस्कृ नतयों का लाभ शमला है। गुजरात GUJARAT-
  • 9. 500 या इससे ज़्यादा जनसंख्या वाले लगभग सभी गााँवों में सात से ग्यारह वर्ष के सभी बच्चों के शलए प्राथशमक पाििालाएाँ खोली जा चुकी हैं। आठदवासी बच्चों को कला और शिल्प की शिक्षा देने के शलए वविेर् ववद्यालय चलाए जाते हैं। यहााँ अनेक माध्यशमक और उच्चतर ववद्यालयों के साथ-साथ न ववचवववद्यालय और उच्च शिक्षा के शलए बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान हैं। अशभयांत्रत्रकी महाववद्यालयों और तकनीकी ववद्यालयों द्वारा तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। िोध संस्थानों में अहमदाबाद में क़िश़्िकल ररसचष लेबोरेटरी अहमदाबाद टेक्सटाइल इंडस्री़ि ररसचष एिोशसएिन, सेि भोलाभाई जेशसंगभाई इंश्स्टट्यूट ऑ़ि लननिंग ऐंड ररसचष, द इंडडयन इंश्स्टट्यूट ऑ़ि मैनेजमेंट, द नेिनल इंश्स्टट्यूट ऑ़ि डड़िाइन और द सरदार पटेल इंश्स्टट्यूट ऑ़ि इकोनॉशमक ऐंड सोिल ररसचष, वडोदरा में ओररएंटल इंश्स्टट्यूट तथा भावनगर में सेंरल साल्ट ऐंड मॅरीन के शमकल ररसचष इंश्स्टट्यूट िाशमल हैं।
  • 10. पतंग महोत्सव के साथ ही गुजरात में एक साल में लगभग 24 बड़े मेलों और त्योहारों का द र िुरू हो जाता है। महोत्सव का मुख्य उद्देचय गुजरात की कला-संस्कृ नत का पूरे ववचव में प्रचार-प्रसार करना है। अहमदाबाद में होने वाले पतंग महोत्सव में भारत के आि राज्यों से लगभग 120 पतंगबाज ठहस्सा लेंगे और साथ 74 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज भी यहां अपनी कला का प्रदिषन करेंगे। इस महोत्सव के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंर मोदी कहते हैं कक गुजरात में मनाए जाने वाले त्योहार खासत र से उत्तरायण और नवरात्रत्र जैसे पवष के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेि ठदया जाता है। ये पवष देि की संस्कृ नत की एकता का प्रतीक हैं। पतंग महोत्सव मकर संक्रांनत के उपलक्ष्य में प्रनतवर्ष आयोश्जत ककया जाता है।अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की 11 जनवरी को यहां साबरमती नदी के ककनारे रंगारंग िुरुआत हुई। राज्यपाल कमला बेनीवाल ने इस आयोजन के शलए मुख्यमंत्री नरेंर मोदी की प्रिंसा की। पांच ठदनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देि के आि राज्यों से आए 100 पतंगबाजों और शसंगापुर, ऑश्स्रया, ऑस्रेशलया और श्स्वट्जरलैंड समेत 23 देिों से आए 74 ववदेिी पतंगबाजों ने ठहस्सा शलया है। मुख्यमंत्री मोदी ने राज्यपाल सुश्री बेनीवाल की उपश्स्थनत में बुधवार को इस 22वें पतंग महोत्सव का उद्घाटन ककया। टूररज्म कॉरपोरेिन ऑफ गुजरात शलशमटेड की ओर से इंडडया गेट में पतंग महोत्सव का आयोजन ककया गया। इस महोत्सव में न शसफष भारत से, बश्ल्क पूरे ववचव से लगभग 30 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाजों ने भाग शलया। इस द रान इंडडया गेट का हरा-भरा लॉन और आसमान जैसे रंग-त्रबरंगी बड़ी नततशलयों सरीखी पतंगों से भर गया। पतंग िो में हर आकार और आकृ नत की रंग-त्रबरंगी पतंगे उड़ाई गईं श्जन्हे इंडडया गेट के आसमान पर उड़ते देखना अपनेआप में एक व्योमहर्षक म का था। गुजरात में पांच ठदवसीय पतंग महोत्सव
  • 11.
  • 12. रास या रशसया बृजभूशम का लोकनृत्य है, श्जसमें वसंतोत्सव, होली तथा राधा और कृ ष्ट्ण की प्रेम कथा का वणषन होता है। रास अनेक प्रकर का होता है। यह उस रत को िुरु होनत है जब कक्रिना अपनी बान्सुरर बजानत है। उस रत कक्रिना आप्नी गोवपयोन कय सथ बासुरर बजाती है। यह नाछ विन्धवन मै पायी जती है। डांडडया रास नृत्य वहााँ रास के कई रूप हैं, लेककन गुजरात में नवरात्रत्र के द रान प्रदिषन " डांडडया रास ", सबसे लोकवप्रय रूप है। रास के अन्य रूपों के वल एक बड़ी छड़ी प्रयोग ककया जाता है जहां राजस्थान से डांग लीला और उत्तर भारत से " रासा लीला " में िाशमल हैं। रास लीला और डांडडया रास के समान हैं। कु छ भी रास के एक फामष के रूप में " गरबा ", अथाषत् " रास गरबा " पर ववचार करें। डांडडया रास पुरुर्ों और मठहलाओं में अपने अपने हाथ में लािी के साथ, दो हलकों में नृत्य। पुराने समय में रास ढोल की शसफष हरा पयाषप्त था, बहुत गायन िाशमल नहीं ककया। " डांडडया " या लािी, के बारे में १८ " लंबे होते हैं। वे डांडडया पर कम कर रहे हैं जब कु छ समय वे एक चार हरा लय में, आम त र पर शसफष एक दाठहने हाथ में का उपयोग करेगा, हालांकक प्रत्येक नतषकी, दो रखती है, ववपरीत ठदिा में धचपक जाती मारा एक ही समय, एक अच्छा ध्वनन का ननमाषण। एक चक्र दक्षक्षणावतष चला जाता है और एक और काउंटर दक्षक्षणावतष। पश्चचम में, लोगों को पूरा हलकों फामष नहीं है, लेककन बजाय अक्सर पंश्क्तयों के रूप में। हमेिा दुगाष के सम्मान में प्रदिषन ककया गया है जो भश्क्त गरबा नृत्य, के रूप में मूल, इस नृत्य को वास्तव में देवी और मठहर्ासुर, पराक्रमी राक्षस राजा के बीच एक नकली लड़ाई का मंचन होता है और "तलवार नृत्य " उपनाम है। नृत्य के द रान नतषककयों चक्कर और ववशभन्न लय के साथ संगीत की धुन पर एक जठटल, नृत्य ढंग से अपने पैर और हधथयारों की चाल। ढोल ऐसे ढोलक, तबला और दूसरों के रूप में पूरक टक्कर उपकरण के रूप में भी प्रयोग ककया जाता है। नृत्य की छड़ें दुगाष की तलवार का प्रनतननधधत्व करते हैं। मठहलाओं के इस तरह के दपषण का काम है और भारी गहने के साथ चमकदार रंगीन कढाई चोली, घाघरा (पारंपररक पोिाक) के रूप में पारंपररक कपड़े पहनते हैं। पुरुर्ों वविेर् पगड़ी और पहनते हैं, लेककन यह क्षेत्रीय स्तर शभन्न होता है। डांडडया उत्सव के एक भाग के रूप में, यह बाद ककया जाता है, जबकक गरबा, देवी के सम्मान में भश्क्त प्रदिषन के रूप में आरती (पूजा अनुष्ट्िान) से पहले ककया जाता है। डंडडया रास
  • 13.
  • 14. गरबा गुजरात का प्रशसद्ध लोकनृत्य है। यह नाम संस्कृ त के गभष-द्वीप से है। गरबा गुजरात, राजस्थान और मालवा प्रदेिों में प्रचशलत एक लोकनृत्य श्जसका मूल उद्गम गुजरात है। आजकल इसे आधुननक नृत्यकला में स्थान प्राप्त हो गया है। इस रूप में उसका कु छ पररष्ट्कार हुआ है कफर भी उसका लोकनृत्य का तत्व अक्षुण्ण है। आरंभ में देवी के ननकट सनछर घट में दीप ले जाने के क्रम में यह नृत्य होता था। इस प्रकार यह घट दीपगभष कहलाता था। वणषलोप से यही िब्द गरबा बन गया। आजकल गुजरात में नवरात्रों के ठदनों में लड़ककयााँ कच्चे शमट्टी के सनछर घड़े को फू लपवत्तयों से सजाकर उसके चारों ओर नृत्य करती हैं। गरबा स भाग्य का प्रतीक माना जाता है और अश्चवन मास की नवरात्रों को गरबा नृत्योत्सव के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रों की पहली रात्रत्र को गरबा की स्थापना होती है। कफर उसमें चार ज्योनतयााँ प्रज्वशलत की जाती हें। कफर उसके चारों ओर ताली बजाती फे रे लगाती हैं। गरबा नृत्य में ताली, चुटकी, खंजरी, डंडा, मंजीरा आठद का ताल देने के शलए प्रयोग होता हैं तथा श्स्त्रयााँ दो अथवा चार के समूह में शमलकर ववशभन्न प्रकार से आवतषन करती हैं और देवी के गीत अथवा कृ ष्ट्णलीला संबंधी गीत गाती हैं। िाक्त-िैव समाज के ये गीत गरबा और वैष्ट्णव अथाषत ् राधा कृ ष्ट्ण के वणषनवाले गीत गरबा कहे जाते हैं।आधुननक गरबा/ डांडडया रास से प्रभावीत एक नृत्य है श्जसे परंपरागत पुरर्ों तथा मठहलाओं द्वारा ककया जाता है। इन दोनों नृत्यों के ववलय से आज जो उच्च उजा जष नृत्य का गिन हुआ है, उसे हम आज देख रहे है। आम त र पर पुरुर् और मठहलाये रंगीन वेि- भूर्ा पहने हुए गरबा और डांडडया का प्रदिषन करते हैं। लडककयााँ चननया-चोली पहनती हैं और साथ मे ववववध प्रकार के आभूर्ण पहनती हैं, तथा लडके गुजराती के डडया पहन कर शसर पर पगडी बांधते हैं। प्राचीन काल मे लोग गरबा करते समय शसफष दो ताली बजाते थे, लेककन आज आधुननक गरबा में नई तरह की िैशलयों का उपयोग होता है, श्जसमें नृत्यकार दो ताली, छः ताली, आि ताली, दस ताली, बारह ताली, सोलह ताशलयााँ बजा कर खेलते हैं। गरबा नृत्य शसफष नवरात्री के त्य हार में ही नहीं ककया जाता है बश्ल्क िादी के महोत्सव और अन्य खुिी के अवसरों पर भी ककया जाता है। गरबा
  • 15.
  • 16.
  • 17. गुजराती खाना उंधधयू खमन ढोकला खांडवीफाफडाजलेबी